हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : झारखंड के Jamshedpur स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। इस मामले पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने भी संज्ञान लिया है। वहीं, शनिवार को इस संदर्भ में एमजीएम कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व तीन सीनियर छात्रों ने दो जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की।
इसके बाद पीड़ित छात्राओं की ओर से इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को कर दी गई। एनएमसी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिया। इसके बाद एमजीएम कालेज प्रबंधन ने एक टीम गठित कर इस मामले की जांच की।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना: Jamshedpur
बैठक में पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। कैमरे में सीनियर छात्रों का दुर्व्यवहार दिख रहा है। इसे देखते हुए तीनों छात्रों को एमजीएम के हास्टल से निकाल दिया गया है। वहीं, तीनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि, कालेज प्रबंधन ने आरोपित छात्रों का नाम स्पष्ट नहीं किया है। एमजीएम कालेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह का कहना है कि यह कालेज का अंदरूनी मामला है। इसके बारे में जानकारी नहीं दे सकता।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि Jamshedpur के एमजीएम कालेज के हास्टल के सामने तीन सीनियर छात्र खड़े थे। ये छात्र बैच 2017 व 18 के हैं। तभी दो जूनियर छात्र (बैच 2021) मोटरसाइकिल से आए। इस दौरान उनका मोटरसाइकिल सीनियर छात्रों से टच हो गया, जिससे कहासुनी और मामला विवाद तक पहुंच गया। हालांकि, इस मामले में जूनियर-सीनियर कोई भी छात्र कुछ कहने से इंकार कर रहा है।
READ ALSO: