एंटरटेनमेंट डेस्क : पवित्र नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Celebrities in Pran Pratishtha) संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। लेकिन, इनके अलावा सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ीं तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला। हालांकि, विपक्ष के कई नेताओं ने न्योते को अस्वीकार भी कर दिया, जिसको लेकर काफी सियासत भी हुई। कई हस्तियां इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए समारोह में उपस्थित हुईं।
सुरक्षा का था पूरा इंतजाम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Celebrities in Pran Pratishtha) के लिए अयोध्या में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया था। इसके तहत 10,000 सीसीटीवी कैमरे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस ड्रोन लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शहर के हर प्रमुख चौराहे पर कंटीले तारों से जुड़े जंगम अवरोधक लगाए गए थे। रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित कई एनडीआरएफ टीमों को भी तैनात किया गया था।
11000 लोगों को मिला था न्योता (Celebrities in Pran Pratishtha)
इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3000 वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया था। आम से खास हर कोई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता था। इस खास समारोह के लिए 11000 लोगों के न्योता दिया गया था। इसमें बिजनेस जगत से रतन टाटा से लेकर मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तक पहुंचे। खेल जगत से सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, धनुर्धर दीपिका कुमारी, गोपीचंद भी निमंत्रण भेजा गया था।
फिल्म जगत के इन सितारों ने रखा कदम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Celebrities in Pran Pratishtha) में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष से लेकर विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रानौत तक अयोध्या पहुंचे। इनके अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, मोहनलाल, रणदीप हुड्डा, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, यश, प्रभास, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और सनी देओल इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
आध्यात्मिक दुनिया से इन्हें मिला न्योता
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Celebrities in Pran Pratishtha) में लगभग 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। आध्यात्मिक दुनिया से देखें तो काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और अन्य धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी न्योता भेजा गया था।
इस समारोह में (Celebrities in Pran Pratishtha) शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी को आमंत्रित किया गया। ट्रस्ट ने 125 संत परंपरा के चार हजार धर्मगुरुओं को एक श्रेणी में रखा। इनमें चारों पीठों ज्योर्तिमठ, गोवर्धन, शारदा व श्रृंगेरी के शंकराचार्यों के साथ संन्यासी और वैरागियों के 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और महामंडलेश्वर शामिल हैं। सिख, जैन व बौद्ध धर्म के प्रमुख संत भी इसमें शामिल थे।
इन सुपरस्टार्स को नहीं भेजा गया था न्योता
बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स इस समारोह में शामिल नहीं हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं, जिनको इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है शाहरुख खान। रिपोर्ट के मुताबिक, किंग खान को न्योता नहीं भेजा गया था।
ये न्योता नहीं भेजने के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में सलमान खान से रणवीर सिंह तक का नाम है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा सलमान खान भी नहीं बन पाएं। उन्हें भी न्योता नहीं भेजा गया था। वहीं, इनके अलावा आमिर खान, बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भी न्योता नहीं मिला था। सैफ अली खान और करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार भी इसी लिस्ट में शामिल हैं।
READ ALSO : 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, नए कालचक्र का उद्गम है : नरेंद्र मोदी