क्रिकेट डेस्क। Zimbabwe Cricket Board ने वेस्ली माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ को प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोपी पाया है। Zimbabwe Cricket Board ने बड़ा एक्शन लेते हुए वेस्ली माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ 4 महीने के लिए बैन कर दिया है। दोनों क्रिकेटरों का डोप टेस्ट दिसंबर 2023 में हुआ था, जिसमें वे प्रतिबंधित ड्रग्स के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।
Zimbabwe Cricket Board ने एक बयान में कहा कि हम नशीली दवाओं और प्रतिबंधित ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हैं। हमारी कमिटी ने पाया कि जिन ड्रग्स का इस्तेमाल वेस्ली माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने किया, वह प्रतिबंधित है। लिहाजा, यह गंभीर अपराध है, साथ ही दोनों क्रिकेटरों ने नियमों को तोड़ा।
Zimbabwe Cricket Board ने दोनों को 50 प्रतिशत फाइन भी लगाया
दोनों क्रिकेटरों पर 50% फाइन भी लगाया गया है।वेस्ली माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने जांच कमिटी के सामने प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है।
इस बैन से जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दोनों क्रिकेटर टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वेस्ली माधेवेरे टीम के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज हैं, जबकि ब्रैंडन मावुटुआ टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
कौन हैं वेस्ली माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता?
वेस्ली माधेवेरे एक युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिनकी उम्र 23 साल हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 खेल चुके हैं। ब्रैंडन मावुटुआ तेज गेंदबाज हैं, उनकी उम्र 26 साल है। जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20 खेले हैं।
READ ALSO : ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचें 43 वर्षीय राेहन बाेपन्ना, रैकिंग में बने नंबर-1