जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से 6 फरवरी से शुरू हाेने वाली मैट्रिक व इंटर की बाेर्ड (JAC BOARD) परीक्षा काे स्थगित करने काे लेकर फर्जी मैसेज वायरल हाे रहा है। साेशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस मैसेज में लिखा गया गया है कि राज्य में उपजे राजनैतिक हालात काे देखते हुए बाेर्ड परीक्षाओं काे अगले आदेश के लिए स्थगित किया जा रहा है। ऐसे में छात्र परीक्षाओं से संबंधित नाेटिस काे देखते रहे।
इस मैसेज में का गया है कि संभवत अप्रैल में परीक्षाएं आयाेजित की जा सकती हैं। इसके लिए हर विषय के 5 माॅडल पेपर प्राेवाइड कराया जाएगा ताकि छात्र इससे बाेर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकें।
जैक की वेबसाइट के नाेटिस बाेर्ड पर शेयर हुआ मैसेज:
बाेर्ड परीक्षाओं के स्थगित करने का नाेटिफिकेशन काे जैक के वेबसाइट के नाेटिस विंडाे पर शेयर किया गया है। ताकि लाेगाें काे यह लगे की यह आदेश जैक की ओर से ही जारी किया गया है। वहीं इस फर्जी नाेटिस के सामने आते ही परीक्षार्थियाें में हड़कंप मच गया और वे इसकी सत्यता जानने के लिए फाेन घुमाने लगे। कई अभिभावकाें ने जैक चेयरमैन से लेकर डीईओ तक काे फाेन करने लगे।
(JAC Board) जैक चेयरमैन ने कहा न परीक्षा स्थगित हुई है और न हाेगी:
वहीं इस मैसेज पर जैक चयेरमैन अनिल कुमार महताे ने कहा कि उनकी ओर से बाेर्ड परीक्षा स्थगित करने का काेई नाेटिस नहीं जारी किया गया है। परीक्षा न ताे स्थगित हुई है और न ही हाेगी। ऐसे में छात्र बाेर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे और मैसेज पर ध्यान मत दें।
READ ALSO: Jharkhand Politics: झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज, जानिए क्या कुछ हो रहा खास