धनबाद। Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इनदिनों झारखंड में हैं। एक दिन पूर्व देवघर से होते हुए राहुल गांधी कोलियरी क्षेत्र घनबाद पहुंच चुके है। रविवार को राहुल गांधी कोलियरी इलाके में पहुंचे और मजदूरों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना। उन्होनें यहां नीतीश धारी, गायत्री सहित कई अन्य मजदूरों से मुलाकात की।
Nyay Yatra : बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या
राहुल गांधी का काफिला बैंक मोड़ होते हुए मटकुरिया पहुंचा, यहां से सीधे उनका काफिला मुड़कर काली बस्ती कोलियरी में पहुंच गया। यहां कोयला निकालकर रोजी-रोटी चलने वाले मजदूरों से मिले। मजदूरों ने बताया कि यहां बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। रोजी-रोटी का बेहतर साधन नहीं होने के कारण सभी को माइंस के अंदर जाकर कोयला निकालकर बेचना पड़ता है। मजदूरों ने रोजगार, पानी और जाति-आवासीय प्रमाण पत्र को बड़ी समस्या बताया।
महिला श्रमिक गायत्री ने बताया- सेना में चाहती है बहाली
महिला मजदूर गायत्री ने राहुल गांधी से बातचीत करते हुए बताया कि वह मैट्रिक पास है, सेना में बहाली में जाना चाहती है। लेकिन जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। पानी की कोई व्यवस्था यहां पर नहीं है।
Bharat Jodo Nyay Yatra : आधार कार्ड न होने से मिला नहीं गैस कनेक्शन
राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि सबको उज्ज्वल का गैस कनेक्शन मिला है कि नहीं। महिलाओं ने बताया कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिला पूर्ति योजना का लाभ भी नहीं मिला है।
लगभग आधे घंटे तक राहुल गांधी ने मजदूरों के बीच में समय बिताया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें न्याय मांगना होगा। इसी के लिए हम लोगों ने भारत को जोड़ने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश, झारखंड प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेता थे।
Bharat Jodo Nyay Yatra : काफिला छोड़ राहुल पहुंच गए नीतीश के घर
काली बस्ती से जैसे ही राहुल गांधी का काफिला आगे की ओर निकला कि तभी सुरक्षा को तोड़ते हुए नीतीश नामक युवक राहुल गांधी के सामने आ गया। नीतीश ने कहा- मेरे घर भी एक बार आकर देखिए, राहुल गांधी फिर अपने काफिले से उतरकर नीतीश के घर चले गए। घर जाकर उनके परिवार के सदस्य से मिले।
नीतीश ने बताया कि बगल में आउटसोर्सिंग कंपनी चल रही है, लेकिन रोजी रोजगार का कोई साधन नहीं मिल रहा है। सबसे ज्यादा धूल और प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है। रोजगार के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी में आए दिन खून खराब होता है। पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। लगभग 40-50 वर्षों से लोग यहां पर रह रहे हैं, लेकिन न पुनर्वास की व्यवस्था हो पाई न जाति आवासीय प्रमाण पत्र बना।
कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा की है
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के जल, जंगल-जमीन की रक्षा की है और करती रहेगी। हम आपके साथ हैं। आपकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए हम काम करेंगे और आपको न्याय दिलवा कर रहेंगे।
READ ALSO : Bharat Jodo Yatra पहुंची देवघर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे राहुल गांधी