खेल डेस्क | हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) पर करारा पलटवार किया है. रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी, लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही. आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया. अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा.
टीम इंडिया की जीत (India vs England 2nd Test)
विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी. जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए. इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला.
फैंस ने लिए ‘बैजबॉल’ के मजे
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा था और जवाबी परी खेलते हुए चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई. वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम को बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, जो दूसरे टेस्ट मैच में देखने को नहीं मिला. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 253 और दूसरी पारी में 292 रनों पर ढेर हो गई थी.
अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट का मजाक उड़ा रहे हैं. इसको लेकर कई यूजर्स ने काफी मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज (22 साल 37 दिन) बन गए. इस मामले में पहले नंबर पर विनोद कांबली (21 साल, 35 दिन और 21 साल, 55 दिन बनाम इंग्लैंड और जिम्बाब्वे) हैं.
इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (21 साल, 283 दिन, बनाम वेस्टइंडीज) हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने छठे ही टेस्ट में दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने इसका फॉर्मूला बताते हुए कहा कि अगर आप रोज की चीजों पर ध्यान देते हैं, तो रन अपने आप बनते हैं. जायसवाल ने कहा कि पिछले साल वेस्टइंडीज में वह अपना दोहरा शतक 29 रनों से चूक गए थे.
जसप्रीत बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
मैच में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. हालांकि, बल्ले से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी कमाल कर दिया. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगायी.
भारत ने की सीरीज में 1-1 की बराबरी
हैदराबाद टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई थी. उसके बाद अब विशाखापत्तनम टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दूसरे टेस्ट मैच में जहां बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का बोलबाला रहा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला. बुमराह ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए. इसलिए उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
READ ALSO: गोवा में गोभी मंचूरियन को किया गया बैन, जानिये क्या है वजह

