Home » छलका रवींद्र जडेजा के पिता का दर्द, कहा- उसे क्रिकेटर नहीं बनाता… शादी नहीं करता तो अच्छा होता

छलका रवींद्र जडेजा के पिता का दर्द, कहा- उसे क्रिकेटर नहीं बनाता… शादी नहीं करता तो अच्छा होता

by The Photon News Desk
Ravindra Jadeja
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद/ Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा का भावुक बयान चर्चा में आ गया है। रवींद्र के पिता ने कहा है कि उसे क्रिकेटर नहीं बनाता तो अच्छा होता, उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। पिता के इस बयान के बाद पारिवारिक कलह पूरी तरह से बाहर आ गया है। ऐसे में यहां रवींद्र जडेजा की परेशानी बढ़ गई है।

Ravindra Jadeja के खेल पर प्रभाव की जताई जा रही आशंका

Ravindra Jadeja अभी मैदान पर काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी छक्का लगा रहे हैं लेकिन जिस तरह से उनके घर में विवाद चल रहा है उसका असर आने वाले समय में उनके खेल पर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कलह एक ऐसा चीज है जिससे लोगों का जीवन अशांत हो जाता है। जबकि क्रिकेट में शांति काफी जरूरी होता है। अगर, आपका दिमाग शांत नहीं रहेगा तो फिर आप अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।

क्या है मामला, रवींद्र ने प्रतिक्रिया में क्या कहा

Ravindra Jadeja के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने रवींद्र की पत्नी व भाजपा विधायक रिवाबा पर बेटे को अलग करने व संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर ने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए उसे पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान पत्नी व बहन के बीच हुआ था विवाद

गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी रवींद्र जडेजा का पारिवारिक कलह सामने आया था। चुनाव के दौरान रवींद्र की पत्नी व बहन के बीच विवाद हुआ था। रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा व बहन नयनाबा के बीच खुलकर राजनीतिक बयानबाजी हुई लेकिन इस बार पिता अनिरुद्ध के बयान से घर की कलह बाहर आ गई।

शादी के तीन माह बाद ही रिवाबा ने संपत्ति पर किया था दावा

Ravindra Jadeja के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा कि शादी के तीन माह बाद ही रिवाबा ने कह दिया था कि उसे संपत्ति पर एकाधिकार चाहिए, वे पूरी आजादी से अकेले जीवन बिताना चाहती थी।

अनिरुद्ध ने कहा कि रिवाबा के कारण मेरा परिवार बिखर गया। उन्होंने यह भी कहा है कि रिवाबा और उसके मायके वाले रवींद्र की कमाई और संपत्ति से मजे कर रहे हैं, जबकि हम आज भी अपने पुराने फ्लैट में रहते हैं। रवींद्र को खिलाड़ी बनाने के लिए मैंने मजदूरी से लेकर चौकीदारी की। बहन ने मां की तरह से पाला लेकिन आज क्या स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है।

READ ALSO : क्या होता है बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट? जिससे ईशान किशन हो सकते हैं बाहर

Related Articles