Home » जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी का ड्रॉ हुआ मैच, जानिए अबतक किसकी कितनी जीत

जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी का ड्रॉ हुआ मैच, जानिए अबतक किसकी कितनी जीत

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Football
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर| जमशेदपुर एफसी रविवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Jamshedpur Football) में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के साथ 1-1 का ड्रा खेलकर संतुष्ट हुई, क्योंकि वो 70 मिनट तक पिछड़ रही थी। सेंट्रल मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने 14वें मिनट में बेंगलुरू एफसी को बढ़त दिलाई, जबकि स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने 70वें मिनट में बराबरी का गोल किया। जमशेदपुर एफसी के विंगर इमरान खान को बराबरी के गोल में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज ब्लूज द्वारा बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जरागोजा जरूर निराश होंगे। बेंगलुरू एफसी 15 मैचों में तीन जीत, छह ड्रा और छह हार से 15 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बरकरार है। वहीं, रेड माइनर्स की वापसी से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे। जमशेदपुर एफसी 15 मैचों में तीन जीत, पांच ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है।

मैच का पहला गोल (Jamshedpur Football)

मैच का पहला गोल 14वें मिनट में आया, जब सेंट्रल मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से बने हमले के दौरान आया क्रॉस किसी तरह से पोस्ट के बायीं तरफ मौजूद कप्तान सुनील छेत्री के पास पहुंचा और इस दिग्गज स्ट्राइकर ने गेंद को माइनस करके सुरेश के लिए मौका बनाया, जिस पर इस सेंट्रल मिडफील्डर ने बॉक्स के ठीक बाहर से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर पर गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर रेहेनेश टीपी के पास बचाव का कोई अवसर नहीं था।

जमशेदपुर एफसी 1-1 की बराबरी

70वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। विंगर इमरान खान ने दाहिनी तरफ अटैकिंग थर्ड से क्रॉस बॉक्स के अंदर डाला, जिसे सिवेरियो ने हेडर कर दिया और गेंद बेंगलूरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू के बाएं हाथ के नीचे टिप्पा खाकर राइट बॉटम कॉर्नर के अंदर चली गई।

बेंगलुरू एफसी का पलड़ा भारी

पहले हाफ में पलड़ा बेंगलुरू एफसी का भारी रहा, क्योंकि सुरेश सिंह वांगजाम के गोल की मदद से उसने बढ़त बनाई और फिर बरकरार रखा। लिहाजा, बेंगलुरू एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण जमशेदपुर एफसी का 55 फीसदी रहा, लेकिन एक गलती के कारण रेड माइनर्स गोल खा बैठे। लेकिन रेड माइनर्स ने ज्यादा आक्रामकता दिखाते हुए दस प्रयास किए, जिनमें से तीन टारगेट पर थे। वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली बेंगलुरू एफसी की ओर से मात्र दो प्रयास किए गए और केवल एक शॉट टारगेट पर था, जिस पर गोल आया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 14वां मुकाबला था और आज चौथा ड्रा खेला गया। जमशेदपुर एफसी ने चार मैच जीते हैं जबकि बेंगलुरू एफसी को छह जीत मिली है। इस ड्रा के साथ ही दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बेंगलुरू का भारी रहा। दोनों टीमों के बीच सीजन के पहले मैच में जमशेदपुर एफसी ने ब्लूज को 1-0 से हराया था।

READ ALSO: हांगकांग में फुटबॉलर लियोनल मेसी के मैच नहीं खेलने पर चीन के लोग नाराज, फ्रेंडली मैच हुआ रद्द

Related Articles