स्पेशल डेस्क : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। (Bunty Bains) पॉपुलर म्यूजिक कम्पोजर और सिद्धू मूसेवाला के दोस्त बंटी बैंस पर जानलेवा हमला हुआ है। बंटी, पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे थे, जब उन पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। हालांकि, इस फायरिंग में बंटी बैंस बाल-बाल बच गए हैं। वह सुरक्षित हैं।
धमकी भरा फोन (Bunty Bains)
सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की इस वारदात के बाद बंटी बैंस को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें एक करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई। बंटी पर यह हमला मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ है। कम्पोजर का दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला से भी खास कनेक्शन रहा है। मूसेवाला के गाने बंटी ही कम्पोज किया करते थे। दो साल पहले ही 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला पर भी फायरिंग हुई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
रेस्टोरेंट में बैठे थे तब हुआ हमला
सोमवार देर रात पंजाबी सिंगर व राइटर बंटी बैंस मोहाली में एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार, यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ।
सिद्धू मूसेवाला सहित कई सिंगर्स को बुलंदियों पर पहुंचाया
बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगर्स को बंटी बैंस ने शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है। सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था। 29 मई 2022 को बीच सड़क पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर 2 कारों में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ थे और आज एक बार फिर से पंजाबी कंपोजर पर सरेआम हमला हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
मोहाली में इस वक्त जहां हमला हुआ है, वहां पर भारी संख्या में पुलिस बस मौजूद है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की है और घटना की जांच में जुट गई है। बंटी बैंस की कंपनी सिद्धू मूसेवाले का काम मैनेज करती थी।
READ ALSO: झारखंड में 1,28,900 करोड़ का बजट पेश, 20 लाख परिवारों को मिलेगा पक्का मकान