Home » यूपी के मेरठ में चार्जिंग में लगे मोबाइल में विस्फोट, चार बच्चों की मौत

यूपी के मेरठ में चार्जिंग में लगे मोबाइल में विस्फोट, चार बच्चों की मौत

by Rakesh Pandey
Meerut Mobile Blast
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेरठ: यूपी के मेरठ में मोबाइल ब्लास्ट (Meerut Mobile Blast) होने की घटना सामने आई है। विस्फोट से फैली आग में झुलसकर 4 बच्चों की मौत हो गई। धमाके में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये घटना मेरठ की जनता कॉलोनी की है। मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले जॉनी यहां अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। जॉनी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

पुलिस ने दी जानकारी (Meerut Mobile Blast)

पुलिस ने बताया कि घर में मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा हुआ था। इस दौरान चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने से मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया था। धमाका इतना तेज था कि आग ने बिस्‍तर और पर्दों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। कमरे में मौजूद चारों बच्चे आग में फंस गए। बच्चों को बचाने में माता-पिता भी झुलस गए। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।

कैसे हुई घटना?

बताया जा रहा है कि हादसे वाले दिन 23 मार्च को जॉनी घर पर ही मौजूद थे। उनकी पत्नी बबीता खाना बना रही थीं। बेटी सारिका (10), निहारिका (8), बेटा गोलू (6) और कल्लू (5) कमरे में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कमरे के ही बोर्ड पर मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था। बिजली के बोर्ड में लगे चार्जर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और मोबाइल में विस्फोट हो गया।

इसी दौरान चिंगारी निकली और बेड पर बिछे फोम के गद्दे पर गिरी, जिससे आग लग गई। बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि बच्चों को कमरे से बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला।

रात 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच हुईं मौतें

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में कल्लू, गोलू, निहारिका और सारिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनके पिता जॉनी मेडिकल कॉलेज में और मां बबिता एम्स में वेंटिलेटर पर हैं। बेटी निहारिका और बेटे गोलू की रात 2 बजे मौत हुई। बड़ी बहन सारिका की सुबह 4 बजे और सुबह 10 बजे सबसे छोटे बेटे कल्लू ने भी दम तोड़ दिया। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में चल रहा था।

READ ALSO: JDU Candidate List: जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Related Articles