Home » CTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ाईCTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ाई

CTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ाईCTET 2024: सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ाई

by The Photon News Desk
CTET 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/CTET 2024: ऐसे अभ्यर्थी जिन्हाेंने अभी तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आवेदन नहीं कर सके हें। उनके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सात जुलाई को आयोजित होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब आवेदक पांच अप्रैल रात 11 बजकर 59 मिनट से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

यदि किसी आवेदक को फॉर्म भरने में कोई तकनीकी परेशानी आती है तो उसकी सुविधा के लिए सीबीएसई ने नंबर भी जारी किया है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है। इससे संबंधित अधिक जानकारी विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। मालूम हाे कि केंद्रीय विद्यालयाें में शिक्षक बनने के लिए सीटीईटी पास करना जरूरी हाेता है। यही वजह है कि हर साल लाखाें अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करते हैं।

CTET 2024: पहले दाे अप्रैल थी अंतिम तिथि

सीबीएसई ने सीटीईटी आवेदन प्रक्रिया को सात मार्च से शुरू किया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल निर्धारित की थी। लेकिन आवेदकों की सहूलियत को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.ctet.nic.in पर किया जा सकता है। इससे हजाराें छात्राें का राहत मिली है।

8 से 12 अप्रैल तक फार्म में हाेगा सुधार:

जारी सूचना के तहत आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक फॉर्म में हुई गलती में आवेदक सुधार कर सकेंगे। मालूम हाे कि सात जुलाई को देशभर में 22 भाषाओं में 136 शहरों में सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 :30 बजे तक व दूसरा पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के अंत में जारी किया जाएगा।

Related Articles