Home » टेस्ला ने भारत में सप्लाई के लिए इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू किया, जानिए कब से शुरू होगी बिक्री

टेस्ला ने भारत में सप्लाई के लिए इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू किया, जानिए कब से शुरू होगी बिक्री

by Rakesh Pandey
Tesla in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : टेस्ला ने भारत में सप्लाई होने वाली इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन को अपने गीगा बर्लिन प्लांट में शुरू कर दिया है। (Tesla in India) रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स के हवाले से कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने भारतीय बाजार के लिए अपने बर्लिन कारखाने में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है और उन्हें 2024 के आखिर तक भारत की सड़कों पर उतारने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स कंपनी की योजनाओं से परिचित है।

भारतीय बाजार में जल्द होगी मौजूदगी (Tesla in India)

कम संख्या में उत्पादित इन इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय वातावरण में परीक्षण प्रोटोटाइप के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। उम्मीद है कि Model 3 और Model Y जैसी ईवी भारतीय बाजार पर आ सकती हैं। 3 अप्रैल को बताया गया था कि टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी, जो देश में 2 से 3 बिलियन डॉलर (₹16 हजार करोड़ से ₹25 हजार करोड़) के इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी।

किन राज्यों में ध्यान दे सकती है मस्क की टीम

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए टीम का ध्यान महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर होगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के प्लांट हरियाणा में भी हैं, लेकिन टेस्ला की फैक्ट्री अन्य तीन राज्यों में होगी। इसकी वजह इन राज्यों की पोर्ट (बंदरगाह) हैं, जहां से कारों का एक्सपोर्ट आसान होगा।

कब तक शुरू हो सकती है बिक्री

एक रिपोर्ट में एक व्‍यक्ति का हवाला दिया गया है, जिसके मुताबिक कंपनी ने बर्लिन में कारों का उत्‍पादन शुरू किया है। इस प्‍लांट में बनने वाली राइट हैंड ड्राइव कारों को भारत में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा सकता है। व्‍यक्ति के मुताबिक Tesla की इन कारों को साल 2024 के आखिर तक भारत में लाया जा सकता है।

READ ALSO: प्रधानमंत्री का फोटो खींचने पर पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, बिना परमिशन के घुसे फ्लैट में

Related Articles