नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह के पोस्ट भी शेयर करते हैं। अपने मजेदार पोस्ट की वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक बार फिर आनंद महिंद्रा चर्चा में हैं। दरअसल, आनंद महिंद्रा ने शनिवार को उस लड़की को नौकरी की पेशकश की, जिसने ‘एलेक्सा’ (Alexa) की मदद लेकर खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया था।
दरअसल 13 साल की इस लड़की ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अमेजन की वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा डिवाइस का उपयोग कर घर में उत्पात मचा रहे बंदरों को भगा दिया था।
निकिता ने ऐसे बचाई जान
बस्ती की रहने वाली निकिता 15 महीने की अपनी भतीजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी। दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे। उस वक्त घर पर कोई और नहीं था। तभी बंदरों का झुंड घर पर आ गया और वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा। इसके बाद बंदरों का झुंड वामिका और निकिता की ओर हमला करने के लिए बढ़े। तुरंत निकिता ने सूझबूझ दिखाई और Alexa से कुत्ते की आवाज निकालने के लिए बोला फिर क्या था, कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर भाग गए।
टेक्नोलॉजी हमेशा इंसान के काम आएगी: आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने निकिता की तत्परता और प्रजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये स्टोरी इस बात का सबूत है कि टेक्नोलॉजी हमेशा इंसान की जिंदगी को सरल बनाने का काम करेगी। उन्होंने आगे लिखा कि आज हमारे समाज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के मास्टर होंगे या इसके गुलाम बन जाएंगे। निकिता की कहानी से ऐसा लगता है कि टेक्नोलॉजी हमेशा इंसान की जिंदगी को आसान बनाने का काम करेगी। निकिता की सूझबूझ तारीफ के लायक है।
महिंद्रा की तरफ से ऑफर
महिंद्रा ने एक्स पर लिखा है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि यह लड़की कॉर्पोरेट जगत में काम करने का फैसला लेती है, तो उसे महिंद्रा राइज से जुड़ने के लिए राजी करेंगे।
पिता ने की बेटी के सूझबूझ की तारीफ
सदर विकास खंड के नरायनपुर गांव में रहने वाली निकिता के पिता धीरेंद्र पांडेय बताते हैं कि बेटी की सूझबूझ से उनका परिवार भी हैरान है। उसकी समझ से प्रभावित होकर यदि आनंद महिंद्रा जैसी हस्ती ने संज्ञान लिया है, तो यह उनके लिए बड़ी बात है। वहीं, निकिता बताती है कि उसने अभी तय नहीं किया है कि आगे चलकर क्या करेगी। उसने कहा कि इंटरमीडिएट के बाद वह कॅरिअर के बारे में निर्णय लेगी।

