Home » गोविंदपुर में हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला

गोविंदपुर में हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला

by The Photon News Desk
Govindpur Dugola
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Govindpur Dugola: विवेक नगर विकास समिति द्वारा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में सोमवार को दुगोला चैता का आयोजन किया गया। इसमें भोजपुरी लोकगीत के प्रसिद्ध गायक बक्सर के कमलबास कुंवर तथा आरा के गोपाल यादव के बीच महामुकाबला हुआ। आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारी संस्कृति लुप्त हो रही है।

चैत्र मास में श्रीराम के जन्म के अवसर पर इस गीत को गाया गया था, जिसके पश्चात ये हमारी संस्कृति का हिस्सा हो गया। इस लोकगीत को बचाने का बीड़ा विवेक नगर विकास समिति ने उठाया है। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विद्युत महतो व विधायक मंगल कालिंदी सहित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

गोविंदपुर में हुआ दुगोला चैता का महामुकाबला

इस अवसर पर अतिथि के रूप में शंभू सिंह, अजय सिंह, शिवशंकर सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज सिन्हा, आरके सिंह, गुरमीत सिंह तोते, सुधांशु ओझा, कन्हैया सिंह, विकास सिंह, परितोष सिंह, सुनील सिंह, शशि शेखर सिंह, राजन सिंह, रतन महतो, जितेंद्र राय,राजेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उदय यादव, अशोक सिंह, रामनवमी सिंह, संतोष सिंह, विमल झा, मंटू शुक्ला, रमन सिंह, ऐश नंदन सिंह, अविनाश सिंह, मुकेश ठाकुर, मनोज सिंह, कुंदन गुप्ता, सुधीर सिंह, मनीष सिंह, प्रशांत चौधरी, काली सिंह, विजय कुमार आदि का मुख्य योगदान रहा।

READ ALSO : बिरीह भिगोना संपन्न, आज होगा रोपण और अखंड ज्योत का प्रजवल्लन

Related Articles