Home » MI vs RCB: आईपीएल में मुंबई की दूसरी जीत, बेंगलुरु को सात विकेट से हराया

MI vs RCB: आईपीएल में मुंबई की दूसरी जीत, बेंगलुरु को सात विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा
  • आरसीबी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस सर्वोच्च स्कोरर रहे

नई दिल्लीः MI vs RCB: आईपीएल में मुंबई और आरसीबी के बीच दमदार मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की है। जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाये। वहीं, सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे।

MI vs RCB: आरसीबी के बल्लेबाज (MI vs RCB)

आरसीबी की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 152.50 की स्ट्राइक रेट से 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली।

उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने महज 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके एवं 4 बेहतरीन छक्के निकले। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रजत पाटीदार रहे।

पाटीदार ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके एवं 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। उन्हीं के साथ सूर्यकुमार यादव ने 52 और रोहित शर्मा ने 38 रनों की पारी खेलकर इस मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया।

MI vs RCB: आरसीबी की 5वीं हार

17वें सीजन में RCB की यह 5वीं हार रही। वानखड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 196 रन बनाए। आरसीबी की ओर से तीन खिलाड़ियों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली।

MI vs RCB: सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 17 गेंदों में पचासा ठोका। स्टार बल्लेबाज ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले। उन्हें विजयकुमार विशक ने लोमरोर के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई।

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 23 रन की नाबाद साझेदारी हुई। कप्तान ने छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

Read also:- GT vs RR: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के रोमांचक मैच में गुजरात की 3 विकेट से जीत, जानिए कैसा रहा मुकाबला

Related Articles