Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच यह 8वीं खिताबी मुकबला है। फाइनल मैच श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच 17 सितंबर यानी आज 3 बजे दोपहर से खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी फॉर्म में लौट आए हैं। वहीं, श्रीलंका के लिए हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी मैच विनर बनकरे उभरा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
टीम इंडिया और श्रीलंका का वनडे में हेड टू हेड
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 97 मैच भारत के नाम रहे और 57 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हैं। 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि एक मुकाबला टाई भी रहा है। इन आकड़ों के मुताबिक फाइनल में तो रोहित शर्मा एंड कंपनी का ही पलड़ा भारी लग रहा है।
गेंदबाजी व बल्लेबाजी में इनपर दारोमदार
श्रीलंका के गेंदबाजों ने मिलकर पांच मैच में कुल 47 विकेट लिए हैं। मथीशा पथिराना ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं, जबकि डुनिथ वेल्लालागे ने 10 विके लिए। टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने 2 मैच में 9 विकेट चटकाए हैं। भारतीय टीम भी पूरी तरह फॉर्म में हैं। शुभमन गिल ने 90.46 की स्ट्राइक रेट और 68.75 की औसत से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 275 रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 194 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 169 रन की बनाए हैं।
एशिया कप में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए फाइनल के नतीजे
1988- भारत
1991- भारत
1995- भारत
1997- श्रीलंका
2004- श्रीलंका
2008- श्रीलंका
2010- भारत।
READ ALSO: डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा, सिर्फ 83.80 मीटर ही फेंक सके भाला