Home » पीएम मोदी ने देश के टॉप ऑनलाइन गेमर से मिल कर खेला गेम…

पीएम मोदी ने देश के टॉप ऑनलाइन गेमर से मिल कर खेला गेम…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Country’s Top Online Gamer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के बाद गुरुवार को देश के कुछ शीर्ष गेमर्स से मुलाकात की और बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल रियलिटी गेम्स में भी हाथ आजमाया। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ गेमिंग उद्योग में कुछ मौजूदा मुद्दों पर चर्चा की। अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान हमेशा डिजिटल इंडिया का विज्ञापन करने वाले पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने और इन रचनाकारों की रचनात्मकता को अपनाने की दिशा में काम करेंगे।

Country’s Top Online Gamer: मोदी ने गेमिंग उद्योग में नए विकास पर की चर्चा

गेमर्स के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का एक छोटा वीडियो एक्स पर साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि उन्होंने गेमिंग उद्योग में नए विकास पर चर्चा की और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को पहचाना।उन्होंने गेमिंग उद्योग में नए विकास पर भी चर्चा की और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को पहचाना है।

पीएम मोदी ने गेमिंग उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। पीएम के मुलाकात में तीर्थ मेहता, पायल धरे, अनिमेष अग्रवाल, अंशू बिष्ट, नमन माथुर, मिथिलेश पाटणकर और गणेश गंगाधर जैसे शीर्ष भारतीय गेमर्स शामिल हुए। गेमर्स को पीएम मोदी के साथ मजाक करते भी देखा गया, जहां उन्होंने भारत में गेमिंग को कॅरियर के रूप में वैध बनाने के संघर्ष के साथ-साथ डिजिटल स्पेस में सीढ़ी चढ़ने के संघर्ष पर चर्चा की।

Country’s Top Online Gamer: लोकप्रिय गेम खेलते दिखे मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कई गेम्स में हाथ आजमाया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो क्लिप में, प्रधानमंत्री को वीआर हेडसेट पहने और लोकप्रिय गेम खेलते हुए देखा गया था। गेमर्स ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि वरिष्ठ राजनेता कितनी तेजी से नई पीढ़ी के ऑनलाइन गेम का सार समझने में सक्षम थे।

Country’s Top Online Gamer: भारत में 45-50 करोड़ खिलाड़ियों का विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग

भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है। हाल के उद्योग आंकड़ों के अनुसार, 2013 में भारतीय गेमिंग उद्योग ने 3.1 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो वित्तवर्ष 2012 में 2.6 अरब डॉलर से 19 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। पायल धरे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी के साथ ई-गेमिंग और कंटेंट निर्माण के भविष्य पर चर्चा करने वाली एकमात्र महिला गेमर होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा हमारी आवाज को पहचानने और इस उद्योग में समावेशिता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए धन्यवाद।

आखिर में इस दौरान पीएम ने क्रिएटर्स को बधाई देते हुए कहा था, किसी सेक्टर की महाशक्ति ने सरकार को प्रेरित किया हो कि कब तक बैठे रहोगे, कुछ तो सोचो। इसलिए भी आप बधाई के पात्र हैं। इसका श्रेय भारत के हर कंटेंट क्रिएटर को जाता है। आपने जो हिम्मत दिखाई, उसी के कारण आज आप सब यहां पहुंचे हैं और देश बड़ी आशा के साथ आपको देख रहा है। आपका कंटेंट पूरे भारत में जबरदस्त इंपैक्ट क्रिएट कर रहा है।

 

Read also:- IPL में राजस्थान रॉयल्स को हार भी मिली और कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना भी लगी, जानिए क्या है मामला

Related Articles