Home » झारखंड राज्य डाटा सेंटर (JHSDC) में सर्वर मेंटिनेंस का कार्य पूरा, सभी सेवाएं प्रारंभ

झारखंड राज्य डाटा सेंटर (JHSDC) में सर्वर मेंटिनेंस का कार्य पूरा, सभी सेवाएं प्रारंभ

by Rakesh Pandey
JHSDC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड राज्य डाटा सेंटर (JHSDC) की ओर से शनिवार से jharkhand.gov.in के डोमेन पर जारी मेंटेनेंस और फायर वाल अपडेशन का कार्य रविवार की सुबह पूर्ण कर लिया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी ई-सेवाएँ अब सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। जैपआईटी द्वारा विभिन्न विभागों को इस आशय का ईमेल भेजते हुए सूचना प्रदान कर दी गई है।

जैपआईटी द्वारा किए जा रहे इस सर्वर अपडेशन और मेंटेनेंस का असर शनिवार को पूरे दिन दिखायी दिया। खनन, निबंधन, परिवहन, ट्रेजरी, खाद्य आपूर्ति जैसे विभिन्न कार्यालयों में कोई काम सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो सका।

दरअसल, राज्य डाटा सेंटर (JHSDC) में सर्वर मेंटिनेंस का काम हाेना था। इसकी वजह से 13 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 16 अप्रैल 2024 तक डाटा सेंटर से जुड़े सभी सेवाएं प्रभावित रहने की आशंका थी। JHSDC की ओर से संबंध में सभी संबंधित विभागों को जानकारी भेज दी गई थी और इसकी सूचना अपने नाेटिस बाेर्ड पर भी लगाने काे कहा गया था। ताकि कार्यालय आने वालें लाेगाें के पास इसकी सूचना रहे।

तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया गया काम (JHSDC)

सर्वर मेंटिनेंस की वजह से जाे सेवाएं प्रभावित रहीं,उसमें ई-उपार्जन एवं इससे संबंधित सेवाएं जैसे निबंधन और भूमि से संबंधित कार्य सहित कोई और शामिल रहे। हालांकि मेंटेनेंस का यह कार्य समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया गया। सोमवार से अगर आप इन सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं और संबंधित विभागाें में काेई कार्य कराना चाहते हैं ताे आप काे अब कोई कठिनाई नहीं होगी।

नहीं हाे पाई जमीन की रजिस्ट्री:

ई सवाओं के प्रभावित हाेने से सबसे अधिक प्रभावित वे लाेग हुए, जिन्हें शनिवार को जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री करानी थी।

READ ALSO: गम्हरिया में भाजपा प्रत्याशी व सांसद गीता कोड़ा के काफिले पर हमला, तीन घंटे तक बंधक बनाया, भारी विरोध, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Related Articles