Home » PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से दी शिकस्त, प्वॉइंट टेबल में पहुंचे छठे पायदान पर

PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से दी शिकस्त, प्वॉइंट टेबल में पहुंचे छठे पायदान पर

by Rakesh Pandey
PBKS vs GT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क :PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने IPL-2024 में चौथी जीत दर्ज की है। गुजरात ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 143 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कैसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला (PBKS vs GT)

गुजरात के लिए शुरुआत काफी धीमी और खराब रही, क्योंकि ऋद्धिमान साहा मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम का रन रेट बहुत धीमा चल रहा था। 10वें ओवर में शुभमन गिल 29 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दस ओवर समाप्त होने के बाद टीम का स्कोर मात्र 68 रन था।

पंजाब के हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके, जबकि लियम लिविंगस्टन को दो विकेट मिले। मिडिल ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए काफी अहम साबित हुए, जिन्होंने अपने लगातार ओवरों में शुभमन गिल और धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को 4 रन के स्कोर पर चलता किया था।

पंजाब ने दिया 143 रन का टारगेट

पंजाब के बैटिंग की बात करें, तो ओपनर सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को ठीकठाक शुरुआत दिलाई। कर्रन ने 20 बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 21 गेंदों का सामना कर 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद लगातार पांच बल्लेबाजी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इन पांचों बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 13 रन जितेश शर्मा के बल्ले से आई। हालांकि, इसके बाद परप्रीत बराड़ ने 12 गेंदों में 29 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 142 रनों के सम्मानजनक स्कोर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा चार विकेट साई किशोर ने चटकाए। वहीं, पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन बनाए। गुजरात के साई किशोर को 4 विकेट मिले। 2-2 विकेट मोहित शर्मा और नूर अहमद ने भी लिए।

गुजरात ने 3 विकेट से जीत दर्ज की

गुजरात की ओर से भी कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। मगर, 3 बल्लेबाजों ने 30+ स्कोर बनाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। गुजरात की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।

प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस को फायदा

गुजरात टाइटंस ने 143 रन के टारगेट को 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे पायदान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर पंजाब की टीम 6 हार के साथ 9वें स्ठान पर ही बनी हुई है।

READ ALSO: रूस के कई इलाकों में यूक्रेन का ड्रोन हमला, कई पावर स्टेशन और फ्यूल डिपो बर्बाद

Related Articles