Home » धनबाद के टुंडी में गला रेतकर आदिवासी महिला की हत्या, तनाव

धनबाद के टुंडी में गला रेतकर आदिवासी महिला की हत्या, तनाव

by The Photon News Desk
Dhanbad Tundi Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टुंडी (धनबाद)/Dhanbad Tundi Murder:  धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीट दूरी गांव पीपराटांड़ में रविवार की रात अज्ञात हत्यारों ने घर के आंगन में खटिया पर सोई एक आदिवासी महिला की हत्या गला रेत कर कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

बरवाटांड़ पंचायत के पीपराटांड़ गांव में रात में अज्ञात लोगों ने घर के आंगन में खटिया पर सो रही 61 वर्षीय धनी देवी नामक आदिवासी महिला की गला रेतकर अधमरा अवस्था में छोड़कर भाग गए। घरवालों ने इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी घायल अवस्था में तड़प रही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दी।

स्वजनों ने घटना की जानकारी जिप सदस्य दिब्या बास्की को दी।सुबह होने पर जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की ने घटना की जानकारी टुंडी थानेदार असीम कमल टोपनो को दी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के बारे में मृतका के पुत्र टेकलाल मुर्मू ने बताया कि रात दस बजे के आसपास हम सभी खाना खाकर सो गए थे।इसी दौरान हत्यारे ने घटना का अंजाम दिया।

घटना के समय उसके पिता नंदुलाल मुर्मू एक शादी समारोह में भाग लेने लाहबेड़ा डारांगडीह गांव गए हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व अध्यक्ष रतिलाल टुडू, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू आदि पहुंचे व शोक-संतप्त स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

READ ALSO : धनबाद में फुटपाथ से दुकानें हटाने के विरोध में दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध

Related Articles