Home » Jamshedpur Crime News : साकची में नैनीताल के युवक ने फांसी लगा कर कर ली आत्महत्या, प्रेम संबंध के चलते तनाव में था

Jamshedpur Crime News : साकची में नैनीताल के युवक ने फांसी लगा कर कर ली आत्महत्या, प्रेम संबंध के चलते तनाव में था

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

by Mujtaba Haider Rizvi
Dead Body Found old man drowned in Jamshedpur in swarnrekha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर सात में रविवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक 23 वर्षीय करण राम है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल का रहने वाला था। करण राम शहर में किराए के मकान में अकेले रहता था और लंबे समय से काशीडीह में दीपू के यहां किरायेदार था।

बताते हैं कि युवक का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच हाल के दिनों में संबंध अच्छे नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते युवक मानसिक तनाव में था और उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध से जुड़े विवाद की बात तहकीकात के दौरान सामने आई है, लेकिन वास्तविक कारण की तसदीक जांच के बाद ही होगी।

सोमवार को सुबह मकान मालिक ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर उन्होंने साकची थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो देखा युवक की मौत हो चुकी है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और युवक के मोबाइल डेटा तथा अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में सभी तथ्यों की जांच की जाएगी।

Read Also- Jamshedpur News : पोटका में पत्नी को गांव छोड़ कर बाइक से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा

Related Articles

Leave a Comment