Home » Jamshedpur News : पोटका में पत्नी को गांव छोड़ कर बाइक से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा

Jamshedpur News : पोटका में पत्नी को गांव छोड़ कर बाइक से लौट रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
potka road accident driver booked
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक गितिलता टोला भुरसाडीह का रहने वाला विक्रम बास्के है। वह अपनी पत्नी को कुदादा में छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।हाता–टाटा मुख्य मार्ग पर गितिलता के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी गंभीर थी कि विक्रम बास्के की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया। वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।

Read also :The Photon Exclusive : कचरा उठाव की डिजिटल निगरानी को जमशेदपुर में डेढ़ लाख घरों में लगेगी रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप

Related Articles

Leave a Comment