जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक गितिलता टोला भुरसाडीह का रहने वाला विक्रम बास्के है। वह अपनी पत्नी को कुदादा में छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।हाता–टाटा मुख्य मार्ग पर गितिलता के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी गंभीर थी कि विक्रम बास्के की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया। वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।


