Home » सब्जी विक्रेता की बेटी बनी इंटर कला की राज्य टॉपर, IAS बनाने का सपना

सब्जी विक्रेता की बेटी बनी इंटर कला की राज्य टॉपर, IAS बनाने का सपना

by Rakesh Pandey
State Topper
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कांके/State Topper: राजकीय प्लस टू कांके की छात्रा जीनत परवीन मंगलवार को जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा की राज्य टापर बन गई है। उसको 472 अंक मिले हैं। 94.4 प्रतिशत अंक लाकर उसने पूरे राज्य में स्कूल का नाम रोशन किया है। वह कांके प्रखंड के सतकनादु गांव निवासी सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की पुत्री है। उसकी माता का नाम शमशुन निशा है।

जीनत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके भाई मोहम्मद अर्सलान अंसारी ने भी उसके साथ ही परीक्षा दिया था। वह भी 391 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। बताया कि माता- पिता बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हम दोनों भाई बहन को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है। घर के काम में भी नहीं लगाते थे। वह आगे भूगोल से स्नातक कर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है।

बताया कि पिता गांव गांव जाकर किसानों से सब्जी लाकर बाजारों में बेचते हैं। उसने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में उसको 92.40 प्रतिशत अंक मिला था। बताया कि स्कूल के टीचर्स जिनमें प्रिंसिपल कुर्बान अंसारी, ध्रुव पांडेय, सफदर इमाम, अनिता, सुनयना सहित अन्य सभी का बहुत सहयोग मिला। वह अनलोगों से अपने समस्या का समाधान क्लास के अलावे फोन पर भी ले लेती थी।

 

Read also:- इंटरमीडिएट रिजल्ट ::: तीनों संकायों में रांची की छात्राएं रहीं स्टेट टापर

Related Articles