

बेंगलुरु : Sex Scandal Case: सेक्स स्कैंडल वीडियो मामले में JDS ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। JDS कोर कमेटी की बैठक में प्रज्ज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया। JDS कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने कहा, ‘हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT जांच का स्वागत करते हैं। हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को SIT जांच पूरी होने तक पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।’ मालूम हो कि कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं।

महिला आयोग ने मांगा जवाब
प्रज्वल रेवन्ना का महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने के आरोप को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सख्त रुख दिखाया है। NCW ने कनार्टक के डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा,”हम मामले की निंदा करते हैं। ऐसे में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर हमें तीन दिन के भीतर रिपोर्ट दें।”

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए, मामले में अब तक क्या हुआ, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन में महिला आयोग के सामने प्रस्तुत की जानी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को प्रज्वल और उनके पिता – जद (एस) विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, “मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

नीलामबाद का आदेश किया गया जारी (Sex Scandal Case)
पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया। पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया। हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल (33) एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं। प्रज्वल के चाचा एच.डी. कुमारस्वामी जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं। हासन में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।
कोर कमेटी की बैठक के बाद हुबली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख और विधायक जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं। चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है, इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने व जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है।’
अमित शाह बोले- प्रज्वल पर सख्त एक्शन लिया जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रज्वल से जुड़े सवाल पर मंगलवार को गुवाहाटी में कहा- BJP मातृशक्ति के साथ है। इस जांच को आगे बढ़ाएं। जद (एस) पार्टी ने प्रज्वल को सस्पेंड कर दिया है। उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। कर्नाटक BJP अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने भी कहा है BJP का रुख स्पष्ट है। कोई भी राजनीतिक दल इस मामले में समर्थन नहीं करेगा।
सेक्स स्कैंडल के केस में प्रियंका गांधी ने PM से सवाल
प्रियंका गांधी ने X पर पोस्ट में लिखा- जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं। जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले खुद जाते हैं। मंच पर उसकी तारीफ करते हैं। आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है। उसके अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला। मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे?
