Home » ओबीसी आरक्षण को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

ओबीसी आरक्षण को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

by The Photon News Desk
OBC Reservation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद/OBC Reservation:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि संसद में जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद है अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म नहीं होगा।

तेलंगाना में निजामाबाद और कागजनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ के आधार पर चुनाव लड़ रही है और उसके इस दावे का हवाला £दिया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 सीट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि मोदी को बहुमत मिलने पर वह आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन उनके पास पिछले 10 वर्षों से पूर्ण बहुमत है।

OBC Reservation: कांग्रेस पर आरोप

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो। वे कहते हैं कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो आरक्षण हटा देंगे। मेरा एक वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं 10 साल से आपके आशीर्वाद से मोदी जी के पास बहुमत है। मोदी जी ने ना आरक्षण हटाया, ना हटाएंगे।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर फेक वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इसे हार को हताशा करार दिया। आरक्षण संबंधी बयान का असली वीडियो मीडिया को दिखाकर उन्होंने विपक्ष को बेनकाब करते हुए दावा किया कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण की समर्थक है और हमेशा संरक्षक की भूमिका निभाएगी।

आरक्षण को लेकर दावा

उन्होंने कहा, “वे लोग कहना चाहते हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे। मैं आज आपको मोदी की एक गारंटी देता हूं। जब तक देश की संसद में भाजपा का एक भी सदस्य है हम दलित, आदिवासी, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे।” शाह ने अपना एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाये जाने के मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी वीडियो साझा किया था।

READ ALSO : आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर राहुल ने किया यह दावा, भाजपा पर लगाया आरक्षण छीनने का आरोप

Related Articles