नई दिल्ली : Swati Maliwal Misbehavior Case: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में उनका बयान लेने के लिए दिल्ली पुलिस के 3 आईपीएस अफसर उनके घर पहुंचे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने का आरोप है। इसके साथ अबतक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना यह मामला कानूनी कार्रवाईयों की ओर बढ़ता नजर रहा है।
करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक दिल्ली पुलिस की टीम आज स्वाति मालीवाल के घर पर मौजूद रही। इस दौरान बदसलूकी मामले में उनके बयान लिए गए। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति ने बयान दर्ज कराया।
Swati Maliwal Misbehavior Case: स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताई पूरी बात
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल डीसीपी नार्थ अंजीता के सामने बयान दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। सीएम आवास में स्वाति के साथ जो भी हुआ था सब बताया है, स्टेटमेंट दिया है। स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया। किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की, उसके बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त पी.एस. कुशवाहा के नेतृत्व में टीम घटना की जानकारी लेने के लिए दोपहर एक बजकर करीब 50 मिनट पर राज्यसभा सदस्य मालीवाल के आवास पर गई। कुशवाहा के साथ महिला पुलिस अधिकारी भी थीं।
Swati Maliwal Misbehavior Case: पुलिस स्टेशन गई थीं मालीवाल
स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन गई थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कबूल किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ विभव कुमार ने बदसलूकी की थी और यह घटना बेहद निंदनीय है। संजय सिंह ने यह भी कहा था कि इस घटना पर अरविंद केजरीवाल एक्शन लेंगे। हालांकि, बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर विभव कुमार अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ दिखे, जिसकी तस्वीर भाजपा ने एक्स पर शेयर की।
Read ALSO – स्वाति मालीवाल के पूर्व पति का दावा, खतरे में है स्वाति की जान, बोले संजय सिंह को सब पता