Home » MBBS डिग्री वालों के लिए 2553 पदों पर नियुक्ति के लिए 15 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ी

MBBS डिग्री वालों के लिए 2553 पदों पर नियुक्ति के लिए 15 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ी

by Rakesh Pandey
MBBS Appointment Application
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/MBBS Appointment Application: तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 असिस्टेंट सर्जन (जेनरल) के पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तिथि 15 मई थी। उम्मीदवार mrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो जेनरल कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 56,100-1,77,500 रुपये प्रतिमाह, लेवल – 22 के अनुसार मिलेगा।

 क्वालिफिकेशन :

– उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

– मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन हो।

– कम से कम 12 महीने के लिए हाउस सर्जन (CRRI) के रूप में कार्य किया होना चाहिए।

आयु सीमा :

अनारक्षित और अन्य : 37 वर्ष

दिव्यांग : 47 वर्ष

भूतपूर्व सैनिक : 50 वर्ष

एससी/एससी(ए)/एसटी/एमबीसी/बीसी/बीसीएम (इन समुदायों से संबंधित पूर्व सैनिकों सहित) : 59 वर्ष

सेलेक्शन प्रोसेस :

– तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (50 अंक)

– कंप्यूटर आधारित टेस्ट (100 अंक)

– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस

– फाइनल मेरिट लिस्ट

ऐसे करें आवेदन :

– ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।

– होमपेज पर सहायक सर्जन (सामान्य) भर्ती आवेदन लिंक खोजें।

– लिंक पर क्लिक करें और इन पदों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

– जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

– फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

– आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें।

 

Read also:- IPPB Vacancy : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आईटी एग्जीक्यूटिव के 54 पदाें के लिए निकली वेकेंसी

Related Articles