Home » हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की गई जान

हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की गई जान

by Rakesh Pandey
Irani Helicopter Crash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Irani Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई। इसी हेलीकॉप्टर में सवार विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सहित अन्य नौ लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति समेत अन्य नौ लोगों की मौत खराब मौसम में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हो गई।

Irani Helicopter Crash: खराब मौसम के कारण हुई दुर्घटना

मौसम खराब होने की वजह से इस क्षेत्र में बचाव दल को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसा बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर जिस क्षेत्र में क्रैश हुआ, वहां पर भारी बारिश और घना कोहरा था। रविवार तक केवल हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर आ रही थी, लेकिन सोमवार को खोज एवं बचाव दल के काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर इस बात की पुष्टि हुई कि हेलीकॉप्टर क्रैश में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका था।

Irani Helicopter Crash: बांध का उद्घाटन करने गए थे

राष्ट्रपति रईसी पड़ोसी देश अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे और लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर जोल्फा शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Irani Helicopter Crash: अन्य अधिकारी, जो थे हेलीकॉप्टर में सवार

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति रईसी के अलावा वहां के विदेश मंत्री और पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर के अलावा बॉडीगार्ड एवं सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे।

 

Read also:- अब भारत के रिलायंस रिटेल स्टोर में मिलेंगे ब्रिटिश फैशन कंपनी ASOS के प्रोडक्ट

Related Articles