नई दिल्ली : Industrialist Mukesh Ambani: उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ विवाह- बंधन में बंध जाएंगे। इनकी प्री- वेडिंग फंक्शंस भी बहुत भव्य और आलीशान तरीके से सेलेब्रेट किया जा चुका है।
Industrialist Mukesh Ambani: बेशकीमती हैं तोहफे
शादी के इस अवसर पर महंगे तोहफे देने का भी दौर जारी है। इसी बीच मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत को 640 करोड़ का विला गिफ्ट किया है। वहीं बहू राधिका को 451 करोड़ का हार भी तोहफे में दिया है।
Industrialist Mukesh Ambani: क्या है विला की खासियत
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे को जो आलीशान विला उपहार के तौर पर दिया है, उसकी कीमत 640 करोड़ रुपए है। यह आलीशान विला दुबई के सबसे रिहायशी इलाके में स्थित है।
इसमें 10 बेडरूम के अलावा एक बड़ा डाइनिंग रूम भी है। यह पूरा विला इतालवी संगमरमर की कलाकृतियों से सजा हुआ है। दुबई के इस आलीशान विला में 70 मीटर का एक प्राइवेट बीच भी है। इसके अलावा इस विला में एक इनबिल्ट पूल भी है, जो इसे और भी शानदार बनाता है।
Industrialist Mukesh Ambani: हार इसलिए है विशेष
नीता अंबानी ने बहू राधिका को जो हार गिफ्ट किया है, उसकी कीमत 451 करोड़ रुपए है। यह बहुत ही खूबसूरत डायमंड चोकर है।
Industrialist Mukesh Ambani: मेहमानों को क्या मिलेगा गिफ्ट
अब अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शंस के बाद सब की नजरें उनके शादी समारोह पर है। इस भव्य शादी में मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में चांदी के कुछ स्पेशल गिफ्ट्स दिए जाएंगे। जिनमें आर्टिफैक्ट्स और ज्वेलरी बॉक्स भी शामिल हो सकते हैं। मेहमानों को दिए जाने वाले चांदी के गिफ्ट्स को तैयार करने की जिम्मेदारी तेलंगाना के करीमनगर के फेमस सिल्वर फिलीग्री आर्टिस्ट को दिया गया है।