पॉलिटिकल डेस्क/Kangana got angry at people: लोकसभा चुनाव में मंडी से निर्वाचित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत वैसे तो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। सांसद चुने जाने के बाद एयरपोर्ट पर उन्हें एक महिला सीआइएसएफ जवान ने थप्पड़ मारा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। कमेंट भी खूब आने लगे। कई लोगों ने सीआइएसएफ जवान की हरकत को जायज भी ठहराया है। ऐसे लोगों को कंगना ने जवाब दिया है।
Kangana got angry at people: बोलीं कंगना- शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को
सीआइएसएफ की महिला कांस्टेबल की ओर से थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद विवाद जारी है। कांस्टेबल की हरकत को सपोर्ट करनेवालो को कंगना ने करारा जवाब दिया है। कंगना ने कहा कि ऐसे लोगों को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए कि वे इस तरह की हरकत का सपोर्ट कर रहे हैं।
Kangana got angry at people: क्या कहा एक्स पर पोस्ट में
कंगना रनौत ने इस मुद्दे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा है कि प्रत्येक दुष्कर्मी, हत्यारे और चोरी करनेवाले के पास अपराध को अंजाम देने के पीछे संवेदनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं अंजाम दिया जाता। ऐसे लोगों पर आरोप गठित कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। आप कानून का उल्लंघन करनेवाले अपराधी की मानसिक संवेदनात्मक स्थिति को जायज नहीं ठहरा सकते।
Kangana got angry at people: आप किसी की निजता में दखल नहीं दे सकते
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि आप किसी के निजी जोन में बिना उसकी इजाजत के दखल नहीं दे सकते। अगर आप किसी के शरीर को टच करने शारीरिक क्षति पहुंचाने का समर्थन करते हैं तो यह दुष्कर्म और हत्या जैसे अपराध का भी समर्थन है। ऐसे लोगों को मेरी सलाह है कि वे योगा या मेडिटेशन करें। किसी को इतनी नफरत और ईर्ष्या लेकर जीना उनक जीवन को कठिन बना सकता है।
Read also:- Kalinga Environmental Excellence Award: टाटा स्टील के एफएएमडी को मिला कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार