सेंट्रल डेस्क: Arvind Kejriwal: दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाला मामले मे गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई अर्जी पर राउज ऐवन्यू कोर्ट अब 19 जून को सुनवाई करेगा। इस अर्जी में केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अपने मेडिकल चेकअप में वर्चुअली शामिल होने की अनुमति देने की मांग की है।
Arvind Kejriwal:जेल प्रशासन ने जवाब के लिए मांगा समय
सीएम केजरीवाल की ओर से यह अर्जी शुक्रवार को दाखिल की गई थी। इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान जेल अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि इस कोर्ट के आदेश की कॉपी रात में ही मिली है और इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए हमें कुछ समय चाहिए होगा। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 19 जून के लिए तय कर दी।
Arvind Kejriwal: अदालती कार्रवाई की रिकॉर्डिंग वाले वीडियो पर सख्ती
दिल्ली के एक वकील वैभव सिंह ने इस मामले में याचिका दायर की थी। उन्होंने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठन और अदालती कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करने वालों और उसे सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की थी। याचिका में कहा गया था कि इस तरह के कदम से ट्रायल कोर्ट के जजों की जान को खतरा हो सकता है। उनकी याचिका में सुनीता केजरीवाल के साथ अक्षय मल्होत्रा, सोशल मीडिया यूजर नागरिक-इंडिया जीतेगा, प्रोमिला गुप्ता, विनीता जैन और डॉ. अरुणेश कुमार यादव पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।
Arvind Kejriwal: कार्यवाही प्रभावित करने के लिए बनाए ऑडियो-वीडियो
वही याचिका में कहा गया है कि इन्होंने जानबूझकर हाई कोर्ट द्वारा तय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है। उसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी और दूसरी विपक्षी पार्टियों के कई सदस्यों ने अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने के मकसद से जानबूझकर उसकी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग की। साथ ही आरोप ये भी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सदस्यों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत अदालती कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Arvind Kejriwal: अनाधिकार रिकॉर्डिंग करनेवाले को मिलेगी सजा
इसकी गहन जांच की जरूरत है, ताकि अनाधिकार रिकॉर्डिंग करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें सजा दी जा सके। इसमें दोषियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाने की भी अपील की गई है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को इस तरह की अनाधिकार रिकॉर्डिंग और उसका प्रसार रोकने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
Arvind Kejriwal: केजरीवाल के हिरासत में लिए जाने के बाद का है वीडियो
मामला तब का है जब सीएम केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में थे। याचिका में तर्क दिया गया कि सुनीता केजरीवाल और कुछ विपक्षी दलों के सोशल मीडिया हैंडल ने अदालती कार्यवाही के वीडियो की कॉपियां बनाकर इसे ऑनलाइन पोस्ट किया। उस वीडियो में सीएम केजरीवाल अदालत के सामने अपना पक्ष रख रहे थे। उस दौरान उन्होंने ईडी पर उनकी पार्टी को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
Read Also-लेखिका अरुंधति राय पर यूएपीए के तहत चलेगा केस, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी मंजूरी