नई दिल्ली: Eid ul azha: ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जा रही है। यह ईद उल-फितर यानी मीठी ईद के लगभग 70 दिनों के बाद मनाया जाता है।
वहीं, आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय इस्लामी साल में केवल एक ईद नहीं, बल्कि दो ईद मनाते हैं। एक ईद रमजान के पवित्र महीने में ईद उल-फितर और दूसरा साल के अंतिम जुल-हिज्जा के महीने में ईद-उल-अजहा। भारत में ईद-उल-अजहा ‘बकरीद’ के नाम से अधिक जाना जाता है। यह त्योहार हजरत इब्राहिम और उनके पुत्र हजरत इस्माइल से जुड़ी उस घटना की याद में मनाया जाता है, जब खुदा की राह में हजरत इब्राहिम अपने बेटे कुर्बान करने जा रहे थे कि तभी अल्लाह के फरिश्तों ने उनके बेटे को जीवनदान दे दिया और उसकी जगह एक जानवर की कुर्बानी दिलवाई।
Eid ul azha: तीन हिस्सों में बांटी जाती कुर्बानी
वहीं, बकरीद के दिन मुसलमान सुबह पाक-साफ होकर और नए कपड़े पहनकर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं और नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं। नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी की जाती है।
कुर्बानी को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाता है, दूसरा हिस्सा परिवार के लिए और तीसरा हिस्सा रिश्तेदारों और करीबी लोगों और दोस्तों के लिए होता है। वहीं, आपको बता दें कि बकरीद का समय मुसलमानों के लिए साल का एक सबसे खास समय और बहुत पवित्र होता है, क्योंकि यह हज यात्रा का भी प्रतीक है। हर साल इस समय पूरी दुनिया से लाखों मुसलमान हज के लिए मक्का भी जाते हैं।
Eid ul azha:30 हजार करोड़ का हुआ व्यापार
इस साल बकरीद पर 30 हजार करोड़ रुपये के बकरों का व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बकरा पालने वालों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। बकरों की मंडियों में अलग-अलग रेट के बकरे बिकते हैं। अमूमन इनकी शुरुआत 12 से 15 हजार रुपये से होती है। कोई-कोई बकरे तो लाखों रुपये में बिकते है। यहां बता दें कि भारत से विदेश में भी बकरों की सप्लाई होती है। ये बकरे काफी ऊंचे दामों में बेचे जाते हैं। बकरीद के अवसर पर भी करीबन डेढ़ से दो करोड़ बकरे बिक जाते हैं। इसका कुल रेवेन्यू 25 से 30 हजार करोड़ के बीच का है। इस हिसाब से साल भर में हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
Eid ul azha: पीएम मोदी ने दी बकरीद की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘ईद उल अदा की शुभकामनाएं। यह विशेष मौका हमारे समाज में एकजुटता और सौहार्द को और मजबूत करे। सभी खुश और स्वस्थ रहें।’ पीएम मोदी के अलावा भी कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बकरीद की बधाई पोस्ट की है।