Home » Garhwa School shocking incident : हेडमिस्ट्रेस की पिटाई से घायल स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Garhwa School shocking incident : हेडमिस्ट्रेस की पिटाई से घायल स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

* बड़गड़ हाई स्कूल की छात्रा दिव्या की मौत से मचा हंगामा, प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की मांग...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बड़गड़ हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज द्वारा की गई पिटाई के बाद छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थी। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार को उसने रांची रिम्स में दम तोड़ दिया।

पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान छात्रा ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को दिव्या कुमारी विद्यालय गई थी, जहां किसी बात पर प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से सदमे में आई छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रांची रेफर कर दिया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कार्रवाई की मांग पर अड़े

छात्रा की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बड़गड़-भंडरिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की। सूचना मिलने पर भंडरिया बीडीओ अमित कुमार, सीओ राकेश भूषण सिंह और बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में तनाव का माहौल

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मौके पर स्थिति पर नजर बनाए रखी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles