Home » रूस में आतंकवादी हमला, 8 से अधिक की मौत

रूस में आतंकवादी हमला, 8 से अधिक की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : Russia Terrorist Attack: रूस के दागिस्तान प्रांत में रविवार यानी 23 जून को हमलावरों ने एक चर्च और यहूदी प्रार्थना स्थल को निशाना बनाया। इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है। इस हमले में एक पादरी और 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि, इस हमलों के बाद दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के दक्षिणी दागिस्तान प्रांत के डर्बेंट शहर में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने एक यहूदी प्रार्थना स्थल और एक चर्च पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुजारी और 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इस हमले में मरने वालों के आंकड़े को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Russia Terrorist Attack: चर्च पर हमले में एक पादरी की हुई मौत

 

इस रिपोर्ट में दागिस्तान पब्लिक मॉनिटरिंग कमीशन के चीफ शामिल खादुलेव के हवाले से बताया गया है कि चर्च पर हमले में एक पुजारी की मौत हो गई। वहीं 6 पुलिसकर्मी की भी जान गई है, जबकि इस हमले में एक ट्रैफिक पोस्ट पर गोलीबारी में कम से कम पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है।

 

क्या है पूरा मामला

दागिस्तान लोक निगरानी आयोग के अध्यक्ष शमील खदुलेव ने कहा कि मुझे मिली जानकारी के अनुसार फादर निकोले की डेरबेंट के चर्च में हत्या कर दी गई, उनका गला रेत दिया गया। वे 66 साल के थे और बहुत बीमार थे। उन्होंने यह भी कहा कि चर्च में सिर्फ़ पिस्तौल से लैस एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी गई।

वहीं, खदुलेव ने कहा कि अन्य पादरियों ने खुद को चर्च में बंद कर लिया है और मदद का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच आराधनालय में आग लग गई है और इमारत की कम से कम एक मंजिल पर लगी खिड़कियों से बड़ी-बड़ी लपटें और धुएं का गुबार निकल रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

इसके साथ ही, इस बीच दागेस्तान गणराज्य के लिए रूसी जांच समिति के जांच निदेशालय ने कहा कि उसने रूसी संघ के आपराधिक संहिता के तहत हमलों की आतंकवादी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है, और उनके कामों की जांच की जा रही है।

Related Articles