Home » GST Scam: स्क्रैप कारोबारी बबलू जयसवाल गिरफ्तार

GST Scam: स्क्रैप कारोबारी बबलू जयसवाल गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
GST Scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/GST Scam: जीएसटी घोटाला मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही हैं। हालांकि इस मामले में मुख्य अभियुक्त रांची निवासी विवेक नरसरिया अब तक फरार है। नई गिरफ्तारी जमशेदपुर के जाने माने स्क्रैप कारोबारी बबलू जयसवाल उर्फ ज्ञानचंद जयसवाल की हुई है। बबलू को जीएसटी घोटाला आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जीएसटी विभाग की स्पेशल टीम बीते छह माह से बबलू की गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी।

GST Scam: सर्किट हाउस स्थित आवास से देर रात हुई गिरफ्तारी

जीएसटी विभाग की ओर से नजर रखे जाने के क्रम में ही सोमवार की रात जीएसटी विभाग के कर्मी बबलू के सर्किट हाउस स्थित आवास पर धमक गए और बबलू का पकड़कर अपने साथ ले गए। उस समये बबलू के वहां मौजूद होने की सूचना थी। बबलू से पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

GST Scam: इसके पूर्व भी कई व्यवसायियों की हो चुकी गिरफ्तारी

जीएसटी घोटाला के मामले में पिछले कई महीने से कारोबारियों पर दबिश डाली जा रही है। इसके पूर्व जीएसटी विभाग ने विक्की भालोटिया, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और शिवदौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन लोगों से पूछताछ मे ही बबलू जयसवाल उर्फ ज्ञानचंद जयसवाल का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि इस मामले में कुछ नाम और सामने आए हैं जिनपर शिकंजा कस सकता है।

GST Scam: 5000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला आया सामने

जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके विक्की भालोटिया, शिवदौड़ा, अमित गुप्ता और सुमित गुप्ता की ओर से 5000 करोड़ से ज्यादा का जीएसटी घोटाला करने की बात सामने आ रही है। जबकि बबलू जयसवाल पर 300 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने के मामले में नाम लिया जा रहा है।

GST Scam: इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए घोटाले में था बबलू का नाम

बबलू जयसवाल उर्फ ज्ञानचंद जयसवाल के बारे में विभाग की ओर से जुटाई गई जानकारी के अनुसर बबलू इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए जीएसटी घोटाले को अंजाम देता था। इन सभी घोटालों को अकेले जमशेदपुर से ही अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपी बबलू को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि मुख्य अभियुक्त रांची निवासी विवेक नरसरिया अब तक फरार है।

 

Read also:- सूर्य मंदिर मामले से दूर रहो वरना बम से कर देंगे हत्या’ सरयू राय की पार्टी के नेता को मिली धमकी

Related Articles