नई दिल्ली : PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। पीएम मोदी लोकसभा में शाम 4 बजे के आसपास चर्चा का जवाब देंगे। धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को शुरू हुई चर्चा देर रात तक चलती रही। चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने हिंदुत्व, अयोध्या, जम्मू-कश्मीर, अग्निवीर समेत कई अहम मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। संभव है कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे।
लोकसभा की चर्चा में राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नीट परीक्षा कमर्शियल हो गई है। वहीं सरकार ने एक एक पेशेवर परीक्षा को व्यावसायिक परीक्षा में तब्दील कर दिया है। अब छात्रों को नीट की परीक्षा पर विश्वास नहीं रहा तथा उन्हें लगता है कि इसे अमीर परिवारों के छात्रों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
PM Narendra Modi: राहुल के बयान पर मचा हंगामा
आज भी संसद में राहुल गांधी के बयान पर हंगामे के आसार हैं। वहीं सोमवार को पहली बार लोकसभा में नेता विपक्ष बने राहुल गांधी बोले थे। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत से ही सरकार को घेरने की कोशिश की। लेकिन फिर राहुल गांधी ने हिंदुओं के मुद्दे पर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद लोकसभा का पारा अचानक हाई हो गया। राहुल गांधी के इस बयान के बाद लोकसभा में दोनों तरफ से जबरदस्त हंगामा हुआ। गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरे सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा था।
PM Narendra Modi: राजनाथ और शिवराज ने राहुल को दिया जवाब
राहुल गांधी ने लोकसभा में 90 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान राहुल ने किसान, मणिपुर, नीट, अग्निवीर समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अग्निवीर सरकार के लिए यूज एंड थ्रो मजदूर हैं। सरकार अग्निवीर की मौत को शहीद नहीं मानती। उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। राहुल गांधी के इस बयान पर तुरंत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अग्निवीर योजना पर सदन को गुमराह न करें। किसानों के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल ने किसानों को उचित एमएसपी नहीं दिए जाने का भी दावा किया। इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को इसे साबित करने का चैलेंज दे दिया।
बीजेपी ने राहुल के आरोपों पर किया पलटवार
बता दें कि राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए गए भाषणों का बीजेपी ने विरोध किया। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने लोकसभा चुनाव में भय फैलाया और भ्रम की राजनीति की। वहीं संसद पर हमले के दोषी का समर्थन करने वालों को टिकट दिया। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को टिकट दिया, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री को लेकर गलत बयानबाजी की थी।
वहीं बीजेपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप चुनाव जहां से लड़ने गए, वहां पीएफआई और मुस्लिम लीग जैसी संस्थाओं का समर्थन लेकर आप जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल उनकी अग्निपरीक्षा है, लेकिन मैं कह रहा हूं कि यह प्रधानमंत्री मोदी नहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अग्निपरीक्षा है, जो अब तक बिना जिम्मेदारी के अधिकारों के मजे लेते रहे। अब उन्हें जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
Read Also-PM मोदी के मन की बात: मां के नाम पर पौधे लगाएं, तस्वीरें मुझे भेजें