देवघर : Building Collapses in Jharkhand : भोले बाबा की नगरी देवघर में बड़ा हादसा हुआ है। शहर के शिवगंगा तट से सटे सीता होटल के पास एक पुराने तीन मंजिले मकान ऊपर वाले दोनों तल सुबह तेज आवाज के साथ ध्वस्त हो गए। कई लोग इसके मलबे में दब गए। अबतक तीन लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस मकान में किरायेदार रह रहे थे। सूचना मिलते एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुट गई है।
Building Collapses in Jharkhand : इन तीन लोगों की हुई मौत
रेस्क्यू आपरेशन में निकाले जाने के बाद सुनील यादव की मौत हो गयी। वहीं बाद में उनकी पत्नी सोनी देवी को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उनका बेटा सत्यम अचेत है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इसके पूर्व मलबे से अनुपमा के पति 53 वर्षीय मनीष दत्त द्वारी को निकाला गया था। उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना में गंभीर रूप से घायल अनुपमा देवी का इलाज किया जा रहा है।
Building Collapses in Jharkhand : मलबे में दबे थे नौ लोग, छह का चल रहा इलाज
मकान के दो तल्ले ध्वस्त होने की घटना में कुल नौ लोगों के दबे होने की बात सामने आई। इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि छह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिन लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आई उनमें बिहार की सीमा से सटे दर्दमारा का रहने वाले सुनील कुमार यादव, पत्नी सोनी देवी और पुत्र सत्यम कुमार के अलावा चाय की दुकान चलाने वाली पूनम देवी शामिल थे। मृतक सुनील कुमार यादव निजी चालक थे। जो किसी बैंक के अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। वहीं, पूनम के दो बच्चे सुहानी और पीहू को लोगों ने पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था।
Building Collapses in Jharkhand : प्रशासन व एनडीआरएफ जुटी बचाव कार्य में
हादसे की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए। ये दोनों अधिकारी और स्थानीय सांसद मौके पर मौजूद हैं। उपायुक्त विशाल सागर ने पुष्टि की है कि सीता होटल के समीप बहुमंजिली बिल्डिंग के गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है। बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
Building Collapses in Jharkhand : स्वास्थ्य विभाग की टीम व एंबुलेंस भी पहुंची
इसके अलावा जिला प्रशासन के दंडाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस टीम, दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गई है। इमारत के गिरने के कारण कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम स्थल पर रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन द्वारा मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है, ताकि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जा सके।