Home » बांग्लादेश में आरक्षण खत्म करने सड़क पर उतरे विद्यार्थी, हिंसक झड़प में 6 की मौत

बांग्लादेश में आरक्षण खत्म करने सड़क पर उतरे विद्यार्थी, हिंसक झड़प में 6 की मौत

by Rakesh Pandey
Bangladesh Reservation Protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 सेंट्रल डेस्क : Bangladesh Reservation Protest :  बांग्लादेश में आरक्षण खत्म करने की मांग हो रही है। हजारों विद्यार्थी सड़क उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कई लोगों की मौत भी हो गई है। आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। इस प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

Bangladesh Reservation Protest :   पुलिस ने की फायरिंग

बुधवार शाम को प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें पुलिस ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। बांग्लादेश में हालात बहुत ही खराब हैं, विद्यार्थियों के प्रदर्शन को लेकर सभी शिक्षण संस्थाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
आपातकालीन सेवा ही रहेगी जारी

आरक्षण के खिलाफ विद्यार्थियों ने देश में बंद की घोषणा की है। विद्यार्थियों के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं और अस्पताल छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी। सिर्फ एंबुलेंस ही सड़क पर निकलेगी। सरकारी नौकरियों में 1971 में मुक्ति युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों को मिलने वाले आरक्षण का विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट ने मुक्ति युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के बच्चों को मिलने वाले आरक्षण पर रोक लगा दी थी, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस फैसले को लागू नहीं होने दिया।

Bangladesh Reservation Protest :   पूर्वजों का लाभ उनके बच्चों नहीं मिले

बांग्लादेश में 1971 में मुक्ति युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को वॉर हीरो कहा जाता है। बांग्लादेश में 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां इन लोगों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जानी चाहिए। विद्यार्थियों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई पूर्वजों ने लड़ी थीं, उसका लाभ उनके बच्चे को नहीं मिलना चाहिए।

Read Also- आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन, हिंसा में पांच मरे, 400 से अधिक छात्र घायल

Related Articles