Home » INDIA BLOC PROTEST : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन

INDIA BLOC PROTEST : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का विरोध प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
INDIA Alliance Rally Live
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : INDIA Alliance Rally Live : दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मंगलार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। आप के आंदोलन को “इंडिया गठबंधन” का समर्थन मिला है। इस विरोध-प्रदर्शन से पहले ही आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि हम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के मुद्दे पर शाम 5 बजे तक जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

INDIA Alliance Rally Live : सीबीआई ने कहा- मिले कई नए सबूत

उधर, अरविंद केजरवाल के मामले में सीबीआई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें नए सबूत मिले हैं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और उम्मीदवार ही जवाब देने सामने आ गए। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। पिछले एक महीने में जिस तरह के सबूत मिले हैं उससे यह पता चलता है कि आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल सूत्रधार हैं।

INDIA Alliance Rally Live : कोर्ट में सीबीआई व बचाव पक्ष में हुई तीखी बहस

सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई और बचाव पक्ष के वकील के बीच तीखी बहस हुई। जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाले का मुख्य सूत्रधार बताया। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने जिरह सुनने के बाद अपने निर्णय को सुरक्षित रख लिया।

Read Also-UP Love Jihad : यूपी में लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, सजा के साथ देना होगा जुर्माना भी

Related Articles