Home » Rajrappa Mandir : बारिश का कहर, रजरप्पा मंदिर में बाढ़ जैसे हालात, क्यू काम्प्लेक्स का पहला तल्ला पानी में डूबा

Rajrappa Mandir : बारिश का कहर, रजरप्पा मंदिर में बाढ़ जैसे हालात, क्यू काम्प्लेक्स का पहला तल्ला पानी में डूबा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : Rajrappa Mandir Flood  situation  : मानसूनी बारिश का कहर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण रजरप्पा स्थित छिन्मस्तिका मंदिर परिसर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

शनिवार की सुबह दामोदर और भैरवी नदी का उफ़ान अपने चरम पर पहुंच गया। दामोदर नदी का पानी मंदिर के क्यू काम्लेक्स के पहले तल्ले पर पहुंच चुका है। वहीं, तांत्रिक घाट पर लगे सावधान का बोर्ड भी डूब गया है, जबकि मंदिर के धर्मशाला का पहला तल्ला जलमग्न हो चुका है।

Rajrappa Mandir Flood  situation : नदियों में नहीं जाने की अपील

रजरप्पा स्थित छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले मां काली के भक्त नदी में स्नान करते हैं। चूंकि, अभी वहां बाढ़ जैसे हालात हैं, इसलिए मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग श्रद्धालुओं से नदियों में नहीं जाने से मना रहे हैं। दोनों नदियों के विकराल रूप धारण करने के बाद मंदिर न्यास समिति लोगों से तेज धार में नहीं जाने की अपील कर रही है। छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी में उत्पन्न खतरे से श्रद्धालुओं को आगाह किया जा रहा है।

Rajrappa Mandir Flood  situation :हनुमान मंदिर में भी घुसा बाढ़ का पानी

कुंदरूकला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी बाढ़ का पानी घुस रहा है। दामोदर नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता रहा और उसकी धार बहुत तेज हो गई। आधा से अधिक मंदिर पानी में डूब गया। लगातार हुई बारिश के बाद बजरंग बली की प्रतिमा के ऊपर से पानी बहता रहा, लेकिन इसे बजरंग बली की महिमा ही कहा जा सकता है कि उनकी प्रतिमा हिली तक नहीं।

Related Articles