

मुंबई : CM Face Announced Maharashtra Elections : महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, महाराष्ट्र की राजनीति में यह सवाल काफी अहम हो चुका है। क्योंकि इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज साफ शब्दों में कह दिया कि सीएम पद का चेहरा जल्द से जल्द घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि शरद पवार और पृथ्वीराज इसकी घोषणा करें। मैं सहयोग देने के लिए तैयार हूं। उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि मैं अपने लिए नहीं लड़ता। मैंने महाराष्ट्र के लिए अब मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया है। महाराष्ट्र को झुकाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।

वहीं आज की बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार भी मौजूद थे। उद्धव ठाकरे ने मंच से नाना पटोले का नाम लेकर भी कहा कि आप जिसे सीएम का चेहरा बनाएंगे, मेरा खुलकर समर्थन रहेगा। बस सीट शेयरिंग को लेकर मत लड़िएगा। इससे पहले संजय राउत ने सुबह कहा था कि हमने शरद पवार से बात की है। उन्होंने ये भी कहा कि हम अजित पवार को छोड़कर सबको ले सकते हैं, जो-जो छोड़कर गए हैं।

CM Face Announced Maharashtra Elections : एनसीपी शरद गुट का कहना- फैसला जल्द ही होना चाहिए
वहीं एनसीपी शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जैसा कहा अगर हम सब एक रहेंगे तो हमारी सरकार बननी तय है। सुप्रिया सुले ने कहा कि दिल्ली में हवा बदल चुकी है। मैं महाविकास आगाड़ी ने नेताओं से गुजारिश करती हूं कि जो भी फैसला लेना हो, वो जल्द लीजिए। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हमारी यात्रा शुरू हो गई है और लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

CM Face Announced Maharashtra Elections : ठाकरे ने कहा- ये महाराष्ट्र बचाने की लड़ाई है
वहीं कल की बैठक में उद्धव ठाकरे खूब गरजे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को बचाने का वक्त है। ये महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। हमें उनसे लड़ना है, जो महाराष्ट्र लूटने आए हैं। मैं महाराष्ट्र के हितों की भी रक्षा करूंगा। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह काफी समय से अपने सहयोगी दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना चाहते थे।
आज संयोग बन गया है। चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। उन्हें चुनाव की तारीखों की घोषणा करनी है। हम तैयार हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक दुश्मनों को ढेर कर दिया। वह चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए था।
हालाकि इस बैठक में एमवीए की सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी उपस्थित नहीं थे। वहीं जानकारी के मुताबिक बैठक में अबू आजमी का नाम लिया गया और कहा गया वो थोड़ी देर में आएंगे, लेकिन वो नहीं आए।
