नई दिल्ली : PM Modi Poland Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन यात्रा के दाे दिवसीय यात्र के क्रम में बुधवार पाेलैंड पहुंच चुके हैं। 45 साल में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा पर हैं।
पीएम माेदी के विमान के लैंडिंग के बाद उनका पाेलैंड में जाेरदार स्वागत किया गया। जिस होटल में वे ठहरे हैं, वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से हाथ भी मिलाया। मोदी के स्वागत में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस दाैरान पीएम माेदी भी बच्चाें के साथ मस्ती करते नजर आए। पीएम मोदी गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और फिर राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करेंगे। यहां से वे यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की भी यात्रा करेंगे।
PM Modi Poland Visit : यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बात:
पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली से उड़ान भरने से पहले कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत के लिए इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने अपने बयान में उम्मीद जताई है कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की जल्द ही बहाल हो जाएगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। वे 23 अगस्त काे यूक्रेन पहुंचेंगे।
बता दें कि 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यूक्रेन का पहला दौरा होगा और यह उस समय हाे रहा है। जब यह कहा जा रहा हैकि यूक्रेन की सेना रूस पर भारी पड़ रही है।
PM Modi Poland Visit : इस दाैरे का मुख्य फाेकस शांति
दोनों यूरोपीय देशों की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
एक मित्र और साझेदार के रूप में हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की उम्मीद करते हैं।’ मालूम हाे कि इससे पहले पीएम माेदी ने रूस का दाैरान किया था। तब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सवाल उठाए थे। लेकिन अब माेदी खुद यूक्रेन पहुंच रहे हैं। ऐसे में देखना हाेगा की इस दाैरे से क्या निकलकर सामने आता है।