Home » Dhanbad Crime News : धनबाद के निरसा में ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में आधी रात 60 हजार की संपत्ति चोरी

Dhanbad Crime News : धनबाद के निरसा में ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में आधी रात 60 हजार की संपत्ति चोरी

by Rakesh Pandey
Dhanbad  Theft
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Dhanbad  Theft : जिला मुख्यालय धनबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा कांटा स्थित ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में चोरों ने हैरतअंगेज चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना शुक्रवार 23 अगस्त की है। चोरों ने आधी रात को पहले ऑटोमोबाइल सेंटर के दरवाजे को तोड़ दिया। इसके बाद लगभग 60,000 रुपए की संपत्ति चुरा ली।

Dhanbad  Theft : थाने में की गई शिकायत, पुलिस कर रही जांच

चोरी की घटना के बाद अगले दिन शनिवार को भुक्तभोगी कृष्ण गोराई ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। कृष्ण गोराई ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे वह गैरेज बंद कर अपने घर चला गया था। शनिवार की सुबह जब गैरेज खोलने आया तो उसे चोरी हो जाने का पता चला।

Dhanbad  Theft : रिपेयरिंग के काम आनेवाले उपकरण ले गए चोर

कृष्ण गोराई ने बताया कि सुबह जब उसने गैरेज का लकड़ी का दरवाजा टूटा देखा तभी शक हो गया। अंदर जाकर देखा तो पाया कि ऑटो रिपेयरिंग करने वाले औजार एवं स्पेयर पार्ट्स गायब हैं। चोरी गए स्पेयर पार्ट्स एवं रिपेयरिंग के औजार की कीमत लगभग 60,000 रही होगी।

Dhanbad  Theft : पहले भी इस सेंटर में हो चुकी है चोरी की घटना

इससे पूर्व भी इस ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में एक बार चोरी की घटना हो चुकी है। सेंटर के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि एनएच 2 के किनारे निरसा कांटा स्थित दुकानों में आए दिन चोरी की घटनाओं को हौसलाबुलंद चोर अंजाम देते रहते हैं। यह स्थिति तब है जब रात्रि में पुलिस की गश्ती दल इस रास्ते से कई बार गुजरती है।

Dhanbad  Theft : दुकानदारों में दहशत, मांग रहे सुरक्षा

इस इलाके में चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। दुकानदारो का कहना है कि पुलिस गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके कारण स्थानीय दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि चोरों के गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें ताकि उनके व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

Read Also-Assam Gang Rape : क्राइम सीन पर ले जाए गए असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने तालाब में लगा दी छलांग

Related Articles