स्पोर्टस डेस्क : Shikhar Dhawan Announces Retirement : शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहा 24 अगस्त की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। शिखर अब सिर्फ आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें फैंस इंडियन प्रीमियर लीग में देख पाएंगे। वहीं शिखर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर दिया है कि उन्होंने संन्यास का ऐलान क्यों किया। शिखर ने कहा कि वह अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहते हैं।
Shikhar Dhawan Announces Retirement : “ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई मुश्किल फैसला है”-शिखर धवन
धवन ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा की “ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई मुश्किल फैसला है। मैं भावुक भी नहीं हूं। मुझे रोना भी नहीं आ रहा है और मैं चाहता भी नहीं हूं। लेकिन यह आभार और प्यार है। मैं काफी खुश हूं कि मैंने अपना अधिकांश जीवन क्रिकेट खेलते हुए बिताया है और मुझे लगता है कि मैं अब उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही तरह के मैचों से हटकर आराम करना चाहता हूं।”
Shikhar Dhawan Announces Retirement : 269 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 24 शतक हैं उनके नाम
बता दें कि धवन ने भारत के लिए 269 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उनके नाम 24 शतक हैं। वहीं वह इस साल आईपीएल 2024 के दौरान अंतिम बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे। धवन की गिनती आधुनिक दौर के महान ओडीआई बल्लेबाज़ों में होती रही है। साथ ही धवन इस प्रारूप में उन आठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 40 से अधिक की औसत और 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 5 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। दिसंबर 2022 में वह बांग्लादेश दौरे पर भारत के लिए अंतिम बार खेलते नज़र आए थे।
Shikhar Dhawan Announces Retirement : डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 85 गेंदों में जड़ा था शतक
वहीं टेस्ट प्रारूप में भी धवन ने धमाकेदार एंट्री करते हुए अपने डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महज़ 85 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट डेब्यू पर लगाया गया सबसे तेज़ शतक था। धवन के ओडीआई करियर में पहला बड़ा झटका वनडे विश्व कप 2019 के दौरान लगा जब अंगूठे में चोट के चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। धवन को इस बीच में नियमित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौक़ा भी मिला।
Shikhar Dhawan Announces Retirement : 19 वर्ल्ड कप में बनाए थे सर्वाधिक रन
वहीं, घरेलू क्रिकेट में धवन ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया, उनके शुरुआती दिनों में 2007-08 के सीज़न में दिल्ली ने रणजी ट्रॉफ़ी भी अपने नाम की थी। धवन 2004 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
साथ ही आईपीएल में धवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में धवन विराट कोहली के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। धवन ने आईपीएल में 221 पारियों में 127.14 के स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं।
Read Also-Neeraj Chopra : ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को मिला रजत पदक, पहले नंबर पर रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी