नई दिल्ली : BJP Release First List candidates : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।
रविवार को हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है। जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए। चुनाव आयोग ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है।
रविवार 25 अगस्त को भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य शामिल हुए। इसके साथ ही बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को की जाएगी। बता दें कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।
बीजेपी के सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार 60-70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि परिसीमन के बाद प्रदेश में सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई। इससे पहले प्रदेश में 83 सीटें थी। हालांकि प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 114 है, लेकिन पीओके की 24 सीटों पर चुनाव नहीं हो रहे हैं।
BJP Release First List candidates : जानिए, कौन कहां से हैं उम्मीदवार
विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, अर्शिद भट्ट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एडवोकेट सैयद वजाहत को अनंतनाग से शगुन परिहार को किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा को डोडा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे। पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ने वाले हैं।
BJP Release First List candidates : बीजेपी ने उतारे 14 मुस्लिम उम्मीदवार
वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें से जिन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, वे कश्मीर घाटी में आती हैं। पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इंदरवल से तारिक कीन को टिकट मिला है। इसी तरह से बनिहाल से सलीम भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल से चौधरी जुल्फीकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी और मेंढर से मुर्तजा खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
BJP Release First List candidates : जम्मू-कश्मीर में इस बार कांटे की टक्कर
इस बार जम्मू-कश्मीर के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां बीजेपी अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। वहीं दूसरी तरफ़ महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी फिलहाल अकेले ही मैदान में है, जबकि इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी भी जम्मू कश्मीर चुनाव में किस्मत आजमा रही है।
BJP Release First List candidates : 2014 में हुआ था पिछला चुनाव
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जबकि तब यह राज्य केंद्रशासित प्रदेश नहीं था। वहीं उस चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। बाद में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा ने मिलकर सरकार बनाई थी।
BJP Release First List candidates : 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है। वहीं उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।