Home » Chaibasa Witch Murder Case : डायन हत्या मामले में पीड़िता के परिवार को मिली 20 हजार रु सहायता राशि

Chaibasa Witch Murder Case : डायन हत्या मामले में पीड़िता के परिवार को मिली 20 हजार रु सहायता राशि

by Rakesh Pandey
Chaibasa  Witch Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : Chaibasa  Witch Murder Case :  पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा थाना अंतर्गत बुवासाइ गांव में पिछले दिनों डायन हत्या के मामले को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) गंभीरता से लिया है। झालसा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के परिजनों को कास्ट फंड से 20 हजार रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। इसके तहत डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में सचिव राजीव कुमार सिंह ने स्वर्गीय शुरू कुई के परिजनों को 20 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दिया है।

सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव की महिला शुरू कुई को उसके ही भतीजे कांडे पूर्ति ने डायन का आरोप लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में पीड़िता के रिश्तेदारों को प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा के अंतर्गत सहायता प्रदान करने के लिए निर्गत पत्र के आलोक में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉस्ट फंड से तत्काल सहायता राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी।  सिंह ने बताया कि आश्रितों को ई-श्रमिक के लाभ समेत अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Read Also-Delhi LG Power : दिल्ली के उपराज्यपाल की फिर बढ़ी शक्तियां, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Related Articles