चंडीगढ़ : अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले हरियाणा विधानसभा में अंबाला से BJP प्रत्याशी अनिल विज इन दिनों बीजेपी की परेशानी का कारण बने हुए हैं। हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके अनिल विज विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा कर सकते हैं।
इलेक्शन ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि ‘हरियाणा से वरिष्ठ नेता हूं, 6 बार से विधायक हूं। पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, तो इस बार अगर सरकार बनती है और पार्टी ने मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी, तो हरियाणा की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल दूंगा’। पीटीआई (PTI) से बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि निर्णय पार्टी आलाकमान को ही करना है।
नायब सिंह सैनी की दावेदारी पर क्या बोले अनिल विज
गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से पहले ही नायब सिंह सैनी का नाम मुख्यमंत्री (CM) पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया जा चुका है। इस बारे में पुछने पर विज ने कहा कि दावा करने पर कोई रोक नहीं है। मैं अपना दावा करूंगा, बाकी निर्णय पार्टी को लेना है।
क्यों कहा, पार्टी के कुछ लोगों ने पराया कर दिया
यहां बता दें कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार में अनिल विज गृह मंत्री थे। हाल ही में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि ‘पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें पराया कर दिया’। हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर मतदान होने हैं।