पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की मां माला अशोक अंकोला (77) का शव उनके पुणे स्थित फ्लैट में लहूलुहान हालत में बरामद किया गया है। इस घटना ने जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है वहीं, पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस इस गुत्थी को सुलाझने में लगी है कि यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का। हालांकि पुलिस प्रारंभिक छानबीन हत्या का मामला मानकर शुरू की है।
गर्दन पर मिले जख्म के निशान
माला अशोक अंकोला की मौत हत्या की ओर इशारा कर रही है। इसका कारण यह है कि उनकी गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं। उन निशानों को देखने के बाद पुलिस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जैसे की शव फ्लैट के अंदर मिला है और दरवाजा बाहर से बंद था। दूसरी बात की दरवाजे पर ऐसी कोई भी निशान नहीं हैं, जिससे पता चल सके कि दरवाजे को जबरदस्ती खोला गया है। तीसरा सवाल यह है कि कोई अपना गर्दन तो खुद नहीं काटेगा, इसका मतलब कि घर में पहले से कोई था। अगर ऐसी बात है तो वह कोई जान पहचान का ही रहा होगा।
बाहर से बंद था फ्लैट, लहूलुहान पड़ी थीं माला अंकोला
माला अशोक अंकोला पुणे के प्रभात डेक्कन इलाके में एक फ्लैट में रहती थीं। शुक्रवार शाम को जब पुलिस उनके फ्लैट में पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि उनका गला चीरा गया था। फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सलिल अंकोला के परिवार के अन्य सदस्यों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
एक्सपर्ट की राय ले रही पुलिस
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस एक्सपर्ट डॉक्टरों की राय ले रही है। आखिर ऐसा क्या था कि सलिल अंकोला की मां को गला काटकर आत्महत्या करनी पड़ी? वह किस चीज या किस बात से परेशान थीं। या फिर क्या उनकी हत्या हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस मामले में पुलिस कुछ बताने की बात कह रही है।
कोई खुद का गला कैसे काटेगा?
सवाल कई खड़े हो रहे हैं। आत्महत्या के जितने तरीके सामान्य तौर पर सामने आते हैं, उससे ये तरीका बिल्कुल अलग है, क्योंकि कोई व्यक्ति खुद का गला कैसे कटेगा? फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।
फ्लैट में पहुंची फॉरेंसिक टीम
फिलहाल इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। फॉरेंसिक टीम भी फ्लैट पर बुलाई गई थी, जिसने कई अहम सुराग इकट्ठा किए हैं। माला अंकोला के पुत्र सलिल अंकोला पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। 1989 से लेकर 1997 तक उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेली है। उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच और 20 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
Read Also- महाराष्ट्र: NIA-ATS की छापेमारी जारी, आतंकी गतिविधियों पर की कार्रवाई