जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिनके लिए 804 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। चुनाव में जनता की भागीदारी के बढ़ते रुझान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनमें से कम से कम 24 सीटें ऐसी हैं जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं। अगर इन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस नहीं लिए, तो इन सीटों पर दो-दो ईवीएम लगानी पड़ेगी, क्योंकि एक ईवीएम में अधिकतम 16 उम्मीदवारों के नाम ही दर्ज किए जा सकते हैं।
जमशेदपुर की दोनों सीटों पर सबसे अधिक प्रत्याशी
सबसे ज्यादा प्रत्याशी जमशेदपुर की दोनों विधानसभा सीटों पर हैं। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीटों पर 32-32 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। इसके बाद राजधानी रांची की हटिया विधानसभा सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा, बरकट्ठा में 29, बड़कागांव में 28, और रांची विधानसभा सीट पर 26 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई है। हजारीबाग, डालटेनगंज और गढ़वा में भी 25-25 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए हैं, जिससे इन सीटों पर भी प्रतिस्पर्धा बेहद दिलचस्प हो गई है।
इन सीटों पर भी उम्मीदवारों की संख्या कम नहीं
ईचागढ़ विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि हुसैनाबाद में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चाईबासा (एसटी) और विश्रामपुर सीटों पर 21-21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। बरही, तमाड़ (एसटी), गुमला (एसटी), और कोलेबिरा (एसटी) सीट पर 19-19 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, पोटका (एसटी), लोहरदगा (एसटी), भवनाथपुर, बिशुनपुर (एसटी) और सिसई (एसटी) सीटों से 18-18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है। मांडर (एसटी) और पांकी सीट पर भी 17-17 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है।
ईवीएम की संख्या में बदलाव का अनुमान
कई सीटों पर अत्यधिक नामांकन की वजह से भारत निर्वाचन आयोग को अतिरिक्त ईवीएम लगाने की तैयारी करनी पड़ सकती है। नामांकन की अंतिम जांच सोमवार, 28 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को अपने नामांकन वापस लेने का अवसर मिलेगा। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि कितनी सीटों पर एक ईवीएम लगेगी और किन-किन सीटों पर दो ईवीएम की आवश्यकता होगी।
इन सीटों पर लग सकती है दो-दो ईवीएम मशीन
• जमशेदपुर पूर्वी : 32 उम्मीदवार
• जमशेदपुर पश्चिमी : 32 उम्मीदवार
• हटिया : 30 उम्मीदवार
• बरकट्ठा : 29 उम्मीदवार
• बड़कागांव : 28 उम्मीदवार
• रांची : 26 उम्मीदवार
• हजारीबाग : 25 उम्मीदवार
• डालटेनगंज : 25 उम्मीदवार
• गढ़वा : 25 उम्मीदवार
• ईचागढ़ : 23 उम्मीदवार