राजगीर (बिहार): गत चैंपियन भारत ने शनिवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 3-0 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और अब वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर काबिज है।

भारत का आक्रामक खेल और शानदार गोल
भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। पहले हाफ में भारत ने कई गोल करने के मौके बनाए, लेकिन चीन की मजबूत रक्षा पंक्ति के कारण उसे सफलता नहीं मिल पाई। पहले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा भी भारत नहीं उठा सका। हालांकि, दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अपनी लय पकड़ी और 32वें मिनट में संगीता कुमारी ने सुशीला चानू के पास को गोल में बदलकर भारत को पहली बढ़त दिलाई।
कप्तान सलीमा और दीपिका का शानदार प्रदर्शन
भारत ने 37वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब कप्तान सलीमा टेटे ने ब्यूटी डुंग डुंग और प्रीति दुबे के प्रयासों से शानदार मैदानी गोल किया। इस गोल ने भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई, और इसके बाद भारतीय टीम ने चीन को दबाव में रखा। मैच के आखिरी मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत को 3-0 से जीत दिलाई। दीपिका का यह गोल टूर्नामेंट में उनका सातवां गोल था।
चीन का गोल करने का प्रयास विफल
चीन ने मैच के अंत में गोलकीपर को बाहर कर हमला तेज करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उसे कोई मौका नहीं दिया। चीन की पूरी कोशिश के बावजूद भारतीय टीम ने गोल नहीं होने दिया और अंत में भारत ने इस मैच को 3-0 से जीत लिया।
भारत की शानदार स्थिति और अगले मैच की तैयारी
भारत की यह जीत उसे 4 मैचों में 8 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर ले आई है। अब भारत अपना आखिरी राउंड रॉबिन मैच रविवार को जापान के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दूसरे मुकाबले: जापान और कोरिया की जीत
इस दिन के अन्य मुकाबलों में जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराया जबकि कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी।
Read Aslo : IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में 13 साल के खिलाड़ी की Entry, 42 साल के जेम्स एंडरसन पर भी लगेगी बोली

